IND vs SA 3rd ODI: भारत-साउथ अफ्रीका के तीसरे वनडे में बने कई रिकॉर्ड, विराट-रोहित समेत इन 5 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास
IND vs SA, 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की. सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर 2025 को विशाखापत्तनम में खेला गया. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीक की टीम ने 47.5 ओवरों में 270 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम 271 रनों के लक्ष्य को पीछा करने के लिए उतरी. भारत ने 39.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर दिया. इस मैच में कई खिलाड़ियों ने नए रिकॉर्ड बनाए. नीचे देखें किन खिलाड़ियों ने क्या रिकॉर्ड बनाए.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20,000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वे दुनिया के 14वें बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, रोहित चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली वनडे की 2 पारियों में लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद अगले 4 पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में विराट कोहली जीरो पर आउट हुए थे. इसके बाद अगली 4 पारियों में कोहली ने नाबाद 74, 135, 102 और नाबाद 65 रन की पारियां खेलीं.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने तीसरे वनडे में नाबाद 116 रनों की पारी खेली. जायसवाल भारतीय टीम की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक बनाने वाले 6वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल कर पाए थे.
क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक वनडे फॉर्मेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा की बराबरी की है. इन दोनों ही दिग्गजों ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 23-23 शतक लगाए हैं.
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 4 विकेट विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली की बराबरी की है. ब्रेट ली ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे की 20 पारियों में 5 बार 4 विकेट चटकाने का कारनामा किया था. कुलदीप यादव ने 16 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली है.