IND vs SA, Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जहां पर भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड काफी शानदार है. भारत ने अहमदाबाद के इस मैदान पर कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें से 5 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों ही मैचों में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से मात दी है. इसके अलावा अन्य किसी टीम ने इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में भारत को नहीं हराया है.
भारतीय टीम के इस शानदार रिकॉर्ड के आधार पर माना जा रहा है कि अहमदाबाद में टीम इंडिया आखिरी टी20 मुकाबले में जीत हासिल कर सकता है. इससे भारतीय टीम लगातार 14वीं टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, अगर साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में जीत हासिल करता है, तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. देखें अहमदाबाद के मैदान की पिच रिपोर्ट…
0