IND vs NZ: काली मिट्टी की पिच पर होगा मैच, जानें पिच क्यूरेटर की जुबानी, गेंदबाज या बल्लेबाज, किसे मिलेगी मदद?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे 18 जनवरी को राजकोट के होल्कर स्डेयिम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले को जीतकर पहले ही जीत में बढ़त बना ली है. भारत की नजर दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. भारत को दूसरा वनडे 14 जनवरी को खेलना है लेकिन हम तीसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात कर रहे हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड
तीसरा वनडे सभी प्लेयर्स के लिए खास होने वाला है क्योंकि यहां होने वाले पिच पर काली मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो बल्लेबाजों के लिए थोड़ा फायदेमंद रहती है. आइए जानते हैं पिच क्यूरेटर ने पिच को लेकर और क्या क्या बताया?
काली मिट्टी का होगा इस्तेमाल
बता दें कि इंदौर में होने वाले इस मुकाबले में काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है. क्यूरेटर ने बताया है कि पिच लगभग तैयार हो चुकी है. फाइनल टच देना अभी बाकी रह गया है. इससे पहले भी यहां पर कई इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं.
काली मिट्टी की बाइंडिंग कैपिसटी ज्यादा
भारत के ज्यादातर स्टेडियम में लाल मिट्टी का प्रयोग किया जाता है लेकिन इंदौर में हमेशा से काली मिट्टी का ही यूज किया जा रहा है. यहां काली मिट्टी का इस्तेमाल इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि इसी बाइंडिंग कैपिसटी लाल मिट्टी से ज्यादा होती है और यह इधर उधर बिखरती नहीं है. बॉलर को इसका फायदा मिलता है.
ओस भी गिरेगी
पिच क्यूरेटर मनोहर साबले ने कहा कि यहां पर ओस भी आती है तो जो भी टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी उसे इसका फायदा मिलेगा. काली मिट्टी पर जब गेंद पटकाती है तो वह बल्ले पर काफी अच्छे से आती है.
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आयुष बदोनी, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल
न्यूज़ीलैंड का स्क्वॉड
डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़कारी फाउल्केस, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक, जेडन लेनोक्स, निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल रे