Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव से लेकर ईश सोढ़ी तक… 5वें T20 में होगी रिकॉर्ड की बारिश, ये खिलाड़ी करेंगे बड़ा कारनामा

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव से लेकर ईश सोढ़ी तक… 5वें T20 में होगी रिकॉर्ड की बारिश, ये खिलाड़ी करेंगे बड़ा कारनामा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जनवरी (शनिवार) को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले यह दोनों टीमें के लिए आखिरी मुकबला होगा, जो तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम ने शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. हालांकि चौथे टी20 मुकाबले में कीवी टीम ने पलटवार किया था. न्यूजीलैंड ने पिछले टी20 मैच में भारत को 50 रन से हराया था. अब दोनों टीमें इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. इस आखिरी मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड बनने वाले हैं. भारत और न्यूजीलैंड की टीम के कई खिलाड़ियों के पास बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. जानें कौन से खिलाड़ी करेंगे बड़ा कारनामा…

Last Updated: January 31, 2026 | 3:29 PM IST
Ish Sodhi - Photo Gallery
1/8

ईश सोढ़ी रचेंगे इतिहास

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 164 विकेट चटकाए हैं. अगर ईश सोढ़ी पांचवें मुकाबले में 2 विकेट लेते हैं, तो वे टिम साउथी की बराबरी कर लेंगे. साथ ही अगर ईश सोढ़ी तीन विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो वे न्यूजीलैंड की ओर से T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अभी तक ईश सोढ़ी ने T20I में 162 विकेट चटकाए हैं.

Captain Suryakumar Yadav - Photo Gallery
2/8

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड बनाने सकते हैं. अगर वह आखिरी टी20 मुकाबले में 33 रन बनाते हैं, तो वे भारत की ओर से T20I में 3,000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 97 पारियों में 36.62 की औसत से 2967 रन बनाए हैं.

New Zealand wicketkeeper batsman Tim Seifert - Photo Gallery
3/8

टिम सीफर्ट

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट के पास भी पांचवें टी20 मुकाबले में खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. अगर वह इस मुकाबले में 52 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वह न्यूजीलैंड की तरफ से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

Sanju Samson - Photo Gallery
4/8

संजू सैमसन

भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन भी इस मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. संजू सैमसन T20I में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर 50 छक्के पूरे करने से 3 छक्के दूर हैं. अगर वह इस मुकाबले में 3 छक्के लगाते हैं, तो विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 50 छक्के पूरे कर लेंगे.

India vs New Zealand T20 Match - Photo Gallery
5/8

कहां पर खेला जाएगा 5वां मुकाबला?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 मुकाबला 31 जनवरी (शनिवार) को खेला जाएगा. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. शनिवार शाम 7 बजे मुकाबला शुरू होगा, जिसके लिए आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा.

Ind vs NZ Pitch Report - Photo Gallery
6/8

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में गेंदबाजों को मदद मिलती है. खासकर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल और स्विंग मिलती है. खेल बढ़ने के साथ पिच धीमी होने से स्पिनरों को भी मदद मिलती है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 जीत और 1 हार मिली है.

India probable playing 11 - Photo Gallery
7/8

भारत की संभावित प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

New Zealand probable playing 11 - Photo Gallery
8/8

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11

फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, मैट हेनरी.