IND vs SA T20 Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इससे पहले टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका और वनडे में भारत ने जीत हासिल की. अब टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी, जो दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगी. 9 दिसंबर को कटक में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले आइए जानते हैं कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. हालांकि वे इस सीरीज में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है.
0