Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, रोहित-विराट से भी आगे ये धुरंधर

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, रोहित-विराट से भी आगे ये धुरंधर

IND vs SA T20 Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इससे पहले टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका और वनडे में भारत ने जीत हासिल की. अब टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी, जो दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगी. 9 दिसंबर को कटक में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले आइए जानते हैं कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. हालांकि वे इस सीरीज में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है.

Last Updated: December 8, 2025 | 3:17 PM IST
IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, रोहित-विराट से भी आगे ये धुरंधर - Gallery Image
1/6

डेविड मिलर

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम दर्ज है. डेविड मिलने ने 25 मैचों की 22 पारियों में कुल 524 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान डेविड मिलर का औसत 34.93 औसत और स्ट्राइक रेट 147.19 रहा है.

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, रोहित-विराट से भी आगे ये धुरंधर - Gallery Image
2/6

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 18 मैचों की 17 पारियों में 26.81 की औसत कुल 429 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 130 का रहा है. इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं.

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, रोहित-विराट से भी आगे ये धुरंधर - Gallery Image
3/6

विराट कोहली

इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के 14 मैचों में 13 पारियां खेली हैं. इस दौरान कोहली ने 39.40 की औसत से कुल 394 रन बनाए हैं. उनका औसत 39 और स्ट्राइक रेट 133 का रहा. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल समेत कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ 3 अर्धशतक लगाए हैं.

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, रोहित-विराट से भी आगे ये धुरंधर - Gallery Image
4/6

सूर्यकुमार यादव

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 10 टी20 पारियों में 372 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 और औसत 41.33 रहा.

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, रोहित-विराट से भी आगे ये धुरंधर - Gallery Image
5/6

क्विंटन डी कॉक

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ 11 मैचों की 10 पारियां खेली हैं. इस दौरान डी कॉक के बल्ले से कुल 351 रन निकले हैं, जिनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 43.87 और स्ट्राइक रेट 138.73 का रहा है.

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, रोहित-विराट से भी आगे ये धुरंधर - Gallery Image
6/6

हेड टू हेड रिकॉर्ड

हेड टू हेड मैच की बात करें, तो अभी तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 18 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की. वहीं, साउथ अफ्रीका ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं रहा.