ODI क्रिकेट में भारत के सिर्फ 5 बल्लेबाजों ने जड़ा दोहरा शतक, यहां देखें लिस्ट
Indian Batsman To Hit Double Century In ODI: भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सिर्फ 5 ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वनडे इंटरनेशनल में डबल सेंचुरी लगा सकते हैं. इनमें रोहित शर्मा का नाम शामिल है, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3 बार दोहरा शतक लगाया है. साथ ही उनका 264 रनों का स्कोर अभी तक वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. भारतीय टीम के एक्टिव खिलाड़ियों में से रोहित शर्मा के अलावा सिर्फ 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो ये कारनामा कर पाए हैं. नीचे देखें सभी खिलाड़ियों की लिस्ट…
सचिन तेंदुलकर
ग्रेट सचिन तेंदुलकर ने पुरुष वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहला दोहरा शतक लगाया था. साल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 147 गेंदों में कुल 200 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे.
वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. सहवाग ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 149 गेंदों में कुल 219 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है. रोहित शर्मा ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक लगाया था, जिसमें उन्होंने 209 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद साल 2014 में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी, जो वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी है. फिर साल 2017 में रोहित शर्मा ने दोबारा श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 208 रनों की पारी खेली थी.
ईशान किशन
ईशान किशन ने भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है. ईशान ने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ODI मुकाबले में 131 गेंदों में कुल 209 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 10 छक्के निकले थे. उन्होंने सिर्फ 126 गेंदों में अपनी डबल सेंचुरी पूरी की थी, जो अभी तक का सबसे तेज दोहरा शतक है.
शुभमन गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. गिल ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ODI मैच में 149 गेंदों में कुल 208 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान शुभमन गिल ने 19 चौके और 9 छक्के लगाए थे.