Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • कोई चीकू तो कोई हिटमैन के नाम से कर रहा फैंस के दिलों पर राज, जानें क्रिकेटर्स के फनी नेम

कोई चीकू तो कोई हिटमैन के नाम से कर रहा फैंस के दिलों पर राज, जानें क्रिकेटर्स के फनी नेम

Cricketer Nickname: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां खिलाड़ी अपने अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. वहीं, मैदान के बाहर यही प्लेयर्स अपने निक-नेम से भी मशहूर होते हैं और फैंस के दिलों पर राज करते हैं. टीम इंडिया में भी कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के पीछे निक-नेम की एक बड़ा कारण है.

Last Updated: January 16, 2026 | 3:38 PM IST
Cricketer Nickname - Photo Gallery
1/6

राहुल द्रविड़: मिस्टर भरोसेमंद

इस लिस्ट में पहला नाम इंडियन टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का आता है. द्रविड़ को टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता था. एक बार जमने के बाद द्रविड़ को आउट करना किसी चुनौती से कम नहीं होता था. वे क्रीज डटे रहते थे इस वजह से उनको 'मिस्टर भरोसेमंद' कहा जाने लगा. वहीं, उनको 'द वॉल' भी कहा जाता था.

Cricketer Nickname - Photo Gallery
2/6

सचिन तेंदुलकर: लिटिल मास्टर से भगवान तक

16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके छोटे कद की वजह से टीम के साथियों ने "टेंडू" निकनेम दिया था. जो बाद में सुनील गावस्कर से मिले "द लिटिल मास्टर" में बदल गया. क्योंकि, उनके छोटे कद में भी शानदार स्किल्स थीं और खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ी के सामने उनकी टेक्निक लाजवाब थी. "मास्टर ब्लास्टर" नाम MRF के विज्ञापनों से आया. जिसमें उनके पावर-पैक्ड शॉट्स दिखाए गए थे जो टाइमिंग और स्टाइल से अटैक को तहस-नहस कर देते थे. फैंस उन्हें 100 सेंचुरी, रिकॉर्ड रनों और विनम्रता के लिए "क्रिकेट का भगवान" कहते थे. जिससे स्टेडियम की तालियां पूजा में बदल गईं. ये टैग क्रिकेट के शाश्वत आइकन के रूप में उनके 24 साल के राज को अमर बनाते हैं.

Cricketer Nickname - Photo Gallery
3/6

विराट कोहली: किंग कोहली से चीकू तक

विराट कोहली को "किंग कोहली" का ताज दिया गया. यह उनकी काबिलियत को दिखाता है. उन्होंने जबरदस्त कंसिस्टेंसी और बेजोड़ कप्तानी से सभी फॉर्मेट में रिकॉर्ड तोड़े हैं. फैंस उन्हें मुश्किल हालात को जीत में बदलने के लिए रॉयल मानते हैं. "चीकू" नाम दिल्ली में घरेलू क्रिकेट के दिनों से आया, जब टीम के साथी उनकी शक्ल की तुलना एक कॉमिक कैरेक्टर से करते थे. उनकी युवावस्था के चार्म की एक शरारती याद दिलाता है. दिन में एक शाही रन-मशीन और मैदान के बाहर एक मज़ेदार दोस्त, जिसके नाम की गूंज पूरी दुनिया में है.

Cricketer Nickname - Photo Gallery
4/6

एमएस धोनी: कैप्टन कूल से माही तक

एमएस धोनी का "कैप्टन कूल" नाम उनकी शांत स्वभाव वाली फिनिशिंग के लिए मशहूर हुआ. जैसे 2011 वर्ल्ड कप में दबाव में लगाया गया हेलीकॉप्टर सिक्स. "माही" नाम उन्हें प्यार से उनके दोस्त देते हैं. CSK के वफादार फैंस उन्हें उनकी IPL लॉयल्टी और बॉस वाले अंदाज़ के लिए "थला" (तमिल में लीडर) कहकर बुलाते हैं. "MSD" को सभी जेनरेशन और उम्र के फैंस से तुरंत सम्मान मिलता है. "माही-रत्न" उनके सुनहरे टच को दिखाता है. "हेलीकॉप्टर शॉट स्पेशलिस्ट" नाम उनकी कलाई की कला से गेंदों को ऑर्बिट में भेजने के लिए बिल्कुल सही लगता है.

Cricketer Nickname - Photo Gallery
5/6

रोहित शर्मा: हिटमैन से रो तक

रोहित शर्मा का "हिटमैन" अपनी सहज अंदाज़ वाली एलिगेंस से बॉलिंग लाइन को खत्म कर देता है. खासकर वो सहज-एलिगेंट शतक और छक्कों की बौछारें. "द हिटमैन शो" उनके आतिशबाजी जैसे शॉट्स के लिए है जो लाखों लोगों का मनोरंजन करते हैं. "सिक्सर किंग" उनके बाउंड्री पार करने को सलाम करता है. "शर्मा जी का बेटा" ऊंची उम्मीदों के लिए मजाकिया अंदाज़ में एक टीजर जैसा है. मुंबई की सड़कों से लेकर वर्ल्ड कप की शान तक, ये सब उनके कूल स्वैग, पावर गेम और उस मुस्कान को दिखाते हैं जिसने ओपनर का सिंहासन हासिल किया है.

Cricketer Nickname - Photo Gallery
6/6

वीरेंद्र सहवाग

वीरू से सुल्तान ऑफ़ मुल्तान तक वीरेंद्र सहवाग का "वीरू" नाम उनके तेज़-तर्रार ओपनिंग अंदाज़ से मेल खाता है. "सुल्तान ऑफ़ मुल्तान" नाम 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी ट्रिपल सेंचुरी और निडर बैटिंग को दिखाता है. "मॉडर्न क्रिकेट के ज़ेन मास्टर" नाम शांत दिमाग और जबरदस्त बैटिंग के उनके कॉम्बिनेशन से आया है. गली के लड़के से लेकर टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी किंग तक, ये नाम उनकी बेफिक्र प्रतिभा को दिखाते हैं.

Home > Scroll Gallery > कोई चीकू तो कोई हिटमैन के नाम से कर रहा फैंस के दिलों पर राज, जानें क्रिकेटर्स के फनी नेम

कोई चीकू तो कोई हिटमैन के नाम से कर रहा फैंस के दिलों पर राज, जानें क्रिकेटर्स के फनी नेम

Cricketer Nickname: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां खिलाड़ी अपने अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. वहीं, मैदान के बाहर यही प्लेयर्स अपने निक-नेम से भी मशहूर होते हैं और फैंस के दिलों पर राज करते हैं.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 16, 2026 15:38:14 IST

Cricketer Nickname: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां खिलाड़ी अपने अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. वहीं, मैदान के बाहर यही प्लेयर्स अपने निक-नेम से भी मशहूर होते हैं और फैंस के दिलों पर राज करते हैं. टीम इंडिया में भी कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के पीछे निक-नेम की एक बड़ा कारण है.

MORE NEWS