Humayun Mughal Emperor: हुमायूं मुगल बादशाह बाबर का बेटा था। बाबर ने भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखी, लेकिन हुमायूं उसे संभाल नहीं पाया। 1539 में चौसा की लड़ाई में शेरशाह सूरी से उसे हार मिली। इसके बाद 1540 में बिलग्राम की लड़ाई हुई, जिसमें भी हुमायूं हार गया। शेरशाह पूरी तैयारी से आया था, जबकि हुमायूं की सेना कमजोर और बिना रसद के थी। उसके भाइयों ने भी मदद करने से मना कर दिया। अचानक शेरशाह ने हमला किया और मुगल सेना बिखर गई। डर और अफरातफरी में हुमायूं युद्ध छोड़कर भाग गया और अपनी पत्नी को भी वहीं छोड़ दिया। इस हार के बाद हुमायूं को भारत से भागकर 15 साल तक निर्वासन में रहना पड़ा।
0