Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • रुद्राक्ष माला पहनकर, त्रिपुंड लगाकर कई पहलवानों को चटाई धूल, रिंकू सिंह ने रेसलिंग छोड़ कैसे पकड़ी आध्यात्म की राह?

रुद्राक्ष माला पहनकर, त्रिपुंड लगाकर कई पहलवानों को चटाई धूल, रिंकू सिंह ने रेसलिंग छोड़ कैसे पकड़ी आध्यात्म की राह?

Rinku Singh Rajput: विदेश ही नहीं इंडिया में भी WWE की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इस सफलता में द ग्रेट खली जैसे नामों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं भारतीय रेसलर रिंकू सिंह राजपूक की जिन्होंने WWE में बड़े-बड़े विदेशी रेसलरों को मात दी. अब वह WWE को छोड़कर प्रेमानंद महाराज के चरणों में अपना अतीत को छोड़ पूरी तरह से आध्यात्मिक हो गए हैं.

Last Updated: January 15, 2026 | 1:31 PM IST
Rinku Singh Rajput - Photo Gallery
1/8

रिंकू सिंह का यूपी में हुआ जन्म

रिंकू का जन्म उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव भदोही के होलपुर गांव का बताया जाता है. उनका शुरुआती जीवन काफी मुश्किलों भरा है. रिंकू 8 भाई-बहनों के साथ एक कमरे में रहते थे. उन्होंने अमेरिका के WWE के रिंग तक का सफर किया. उन्हें वीर महान कहा जाता है. इंटरनेशनल स्टेडियम्स में विदेशी दिग्गजों को पछाड़ने वाले ने अब संत प्रेमानंद जी महाराज की शरण पकड़ ली है. वे अब जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर चुके हैं और पूरी तरह से आध्यात्मिक बन गए.

Rinku Singh Rajput - Photo Gallery
2/8

कई पहलवानों को दी शिकस्त

रिंकू सिंह ने WWE के कई दिग्गजों को धूल चटाई है, जिनमें जॉन सीना और द ग्रेट खली भी शामिल हैं. उन्हें बचपन से ही पहलवानी का शौंक था. वे रिंग में रुद्राक्ष की माला और माथे पर त्रिपुंड लगाकर उतरते थे.

Rinku Singh Rajput - Photo Gallery
3/8

एक नई टीम बनाई

रिंकू सिंह ने भारतीय रेसलर सौरभ गुर्जर के साथ ‘द इंडस शेर’ नाम की एक टीम बनाई, जिसमें जिंदर महल भी बाद में शामिल हुए. WWE में जबरदस्त सफलता सक्सेस के साथ ही रिंकू सिंह के नाम कई रिकॉर्ड हैं.

Rinku Singh Rajput - Photo Gallery
4/8

भगवान राम को मानते हैं आराध्य

रिंकू सिंह भगवान राम को अपना आराध्य मानते हैं, जिसका उन्होंने अपने हाथ पर टैटू भी बनवाया है. उन पर एक फिल्म भी बन चुकी है.

Rinku Singh Rajput - Photo Gallery
5/8

प्रेमानंद जी से हुए प्रभावित

रिंकू सिंह का रेसलिंग का सफर सिर्फ रिंग तक ही सीमित नहीं रहा. रिंकू सिंह का कहना है कि जब से उन्होंने प्रेमानंद जी को सुना, उनके अंदर काफी बदलाव हुआ. वे जीवन को नई दिशा देना चाहते हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले आध्यात्मिक जीवन की ओर रुख करने का फैसला किया.

Rinku Singh Rajput - Photo Gallery
6/8

माया को भी परास्त करो

प्रेमानंद जी ने उनसे कहा कि जैसे रिंग में बल दिखाया, वैसे ही अब भक्ति में वीरता दिखाइए. ऐसे वीर महान बनो कि माया परास्त हो जाए. महाराज जी ने रिंकू से कहा कि शेर की तरह दहाड़ते हुए माया को पछाड़ो. संत भी बनोगे तो वीर महान ही कहलाओगे. इसे सुनते ही रिंकू हृदय पिघल गया और भावुक हो गए और एक भजन भी गाया.

Rinku Singh Rajput - Photo Gallery
7/8

सच्ची सफलता अंदर है

रिंकू सिंह का कहना है कि भारत की संस्कृति और अध्यात्म को जानकर ही सही शांति और सक्सेस हासिल की जा सकती है. उनका सफर दिखाता है कि जब जीवन में संतुलन और सही डायरेक्शन हो तो इंसान शांति भी पाता है और दूसरों को प्रभावित भी करता है.

Rinku Singh Rajput - Photo Gallery
8/8

डिस्क्लेमर

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. इंडिया न्यूज इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Home > Scroll Gallery > रुद्राक्ष माला पहनकर, त्रिपुंड लगाकर कई पहलवानों को चटाई धूल, रिंकू सिंह ने रेसलिंग छोड़ कैसे पकड़ी आध्यात्म की राह?

रुद्राक्ष माला पहनकर, त्रिपुंड लगाकर कई पहलवानों को चटाई धूल, रिंकू सिंह ने रेसलिंग छोड़ कैसे पकड़ी आध्यात्म की राह?

Rinku Singh Rajput: भारतीय रेसलर रिंकू सिंह राजपूक की जिन्होंने WWE में बड़े-बड़े विदेशी रेसलरों को मात दी. अब वह WWE को छोड़कर प्रेमानंद महाराज के चरणों में अपना अतीत को छोड़ पूरी तरह से आध्यात्मिक हो गए हैं.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 15, 2026 13:31:51 IST

Rinku Singh Rajput: विदेश ही नहीं इंडिया में भी WWE की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इस सफलता में द ग्रेट खली जैसे नामों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं भारतीय रेसलर रिंकू सिंह राजपूक की जिन्होंने WWE में बड़े-बड़े विदेशी रेसलरों को मात दी. अब वह WWE को छोड़कर प्रेमानंद महाराज के चरणों में अपना अतीत को छोड़ पूरी तरह से आध्यात्मिक हो गए हैं.

MORE NEWS