Rinku Singh Rajput: विदेश ही नहीं इंडिया में भी WWE की बड़ी फैन फॉलोइंग है. इस सफलता में द ग्रेट खली जैसे नामों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं भारतीय रेसलर रिंकू सिंह राजपूक की जिन्होंने WWE में बड़े-बड़े विदेशी रेसलरों को मात दी. अब वह WWE को छोड़कर प्रेमानंद महाराज के चरणों में अपना अतीत को छोड़ पूरी तरह से आध्यात्मिक हो गए हैं.
0