Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • ये हैं IPL के 7 सबसे हैंडसम भारतीय खिलाड़ी, लुक्स में हॉलीवुड एक्टर्स को भी करते हैं फेल

ये हैं IPL के 7 सबसे हैंडसम भारतीय खिलाड़ी, लुक्स में हॉलीवुड एक्टर्स को भी करते हैं फेल

IPL Most Handsome Player:  क्रिकेट सिर्फ़ रन, विकेट और रिकॉर्ड का खेल नहीं है. IPL में कई बार ऐसा होता है कि हमारी नज़र स्कोरबोर्ड से ज़्यादा खिलाड़ियों पर टिक जाती है. कोई अपने स्टाइल से दिल जीत लेता है, तो कोई मुस्कान से फैंस का क्रश बन जाता है. इस सीज़न मैदान पर सिर्फ़ चौके-छक्कों की बारिश नहीं हो रही, बल्कि गुड लुक्स, स्वैग और चार्म का भी ज़बरदस्त मुकाबला चल रहा है. आइए जानते हैं IPL के ऐसे 7 क्रिकेटर्स के बारे में, जो अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी और क्यूटनेस से भी फैंस को दीवाना बना रहे हैं. 

Last Updated: January 8, 2026 | 3:44 PM IST
Abhishek Sharma - Photo Gallery
1/7

अभिषेक शर्मा

यह खिलाड़ी चार्म का पूरा पैकेज है। मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के साथ-साथ इनका क्यूट अंदाज़ सबका दिल जीत लेता है। सच कहें तो इनमें वो “pookie” वाला फैक्टर है, जो इन्हें और भी खास बनाता है।

Shreyas Iyer - Photo Gallery
2/7

श्रेयस अय्यर

स्टाइलिश लुक, कॉन्फिडेंस और हल्की सी स्वैग, श्रेयस अय्यर में सब कुछ है. पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर वह यह साबित करते हैं कि अच्छे लूक्स के साथ-साथ दिमाग़ भी उतना ही तेज़ है.

Devdutt Padikkal - Photo Gallery
3/7

देवदत्त पडिक्कल

लंबा कद, स्मार्ट चेहरा और शांत स्वभाव देवदत्त पडिक्कल का charm अलग ही लेवल का है. वह ऐसे खिलाड़ी लगते हैं जो जितने अच्छे दिखते हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं.

Ishan Kishan - Photo Gallery
4/7

ईशान किशन

विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन जब छक्के मारते हैं तो स्टेडियम गूंज उठता है. ऊपर से उनकी प्यारी-सी मुस्कान हर किसी का दिल जीत लेती है. सच में, वह मैदान के सबसे cute खिलाड़ियों में से एक हैं.

Shubman Gill - Photo Gallery
5/7

शुभमन गिल

हमारे पुराने क्रिकेट क्रश शुभमन गिल को कौन भूल सकता है? लंबा कद, शानदार बल्लेबाज़ी और वो अलग-सी ग्लो. सच में, उनकी स्किन इतनी चमकदार है कि लोग उनके स्किन केयर सीक्रेट जानना चाहते हैं.

Riyan Parag - Photo Gallery
7/7

रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग अपने कूल एटीट्यूड और अच्छे लुक्स के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर उनका कॉन्फिडेंस और ऑफ-फील्ड चार्म, दोनों ही लोगों को पसंद आते हैं.

Home > Scroll Gallery > ये हैं IPL के 7 सबसे हैंडसम भारतीय खिलाड़ी, लुक्स में हॉलीवुड एक्टर्स को भी करते हैं फेल

ये हैं IPL के 7 सबसे हैंडसम भारतीय खिलाड़ी, लुक्स में हॉलीवुड एक्टर्स को भी करते हैं फेल

IPL Most Handsome Player: आइए जानते हैं IPL के ऐसे 7 क्रिकेटर्स के बारे में, जो अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी और क्यूटनेस से भी फैंस को दीवाना बना देते हैं.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 8, 2026 15:44:57 IST

IPL Most Handsome Player:  क्रिकेट सिर्फ़ रन, विकेट और रिकॉर्ड का खेल नहीं है. IPL में कई बार ऐसा होता है कि हमारी नज़र स्कोरबोर्ड से ज़्यादा खिलाड़ियों पर टिक जाती है. कोई अपने स्टाइल से दिल जीत लेता है, तो कोई मुस्कान से फैंस का क्रश बन जाता है. इस सीज़न मैदान पर सिर्फ़ चौके-छक्कों की बारिश नहीं हो रही, बल्कि गुड लुक्स, स्वैग और चार्म का भी ज़बरदस्त मुकाबला चल रहा है. आइए जानते हैं IPL के ऐसे 7 क्रिकेटर्स के बारे में, जो अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी और क्यूटनेस से भी फैंस को दीवाना बना रहे हैं. 

MORE NEWS