Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Irrfan Khan Iconic Roles: मकबूल से लेकर साजन फर्नांडीज तक, इरफान खान ने इन किरदारों को कर दिया अमर, जानें फिल्मों के नाम

Irrfan Khan Iconic Roles: मकबूल से लेकर साजन फर्नांडीज तक, इरफान खान ने इन किरदारों को कर दिया अमर, जानें फिल्मों के नाम

इरफान खान हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में शुमार थे, जो अपनी सादगी और दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करते थे. दिवंगत अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके किरदार अमर हो गए हैं। उनके अभिनय में ईमानदारी साफ झलकती थी. इरफान खान, जिस भी कैरेक्टर को पकड़ते थे, उसे वो पर्दे पर जीवंत बना देते थे. अभिनेता का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था और साल 2020 में उनका निधन हो गया था. आज बुधवार को अभिनेता की जन्मतिथि है. इस अहम मौके पर जानिए उनके दमदार रोल्स के बारे में.

Last Updated: January 7, 2026 | 12:39 PM IST
Maqbool - Photo Gallery
1/7

फिल्म- मकबूल

साल 2003 में 'मकबूल' फिल्म रिलीज हुई थी. इसमें इरफान खान ने मकबूल का किरदार निभाया था. इस फिल्म की कहानी शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक 'मैकबेथ' का रूपांतरण है. फिल्म में मकबूल का किरदार प्रेम और वफादारी के बीच फंसा एक अपराधी था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन इरफान खान के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत जीत लिया था.

Life In A Metro - Photo Gallery
2/7

फिल्म- लाइफ इन ए मेट्रो

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इरफान खान ने मोंटी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में शादी, प्यार और लिव इन के संघर्षों को बहुत खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है.

Piku - Photo Gallery
3/7

फिल्म-पीकू

शूजित सरकार के निर्देशन में साल 2015 में 'पीकू' फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पिता और बेटी के रिश्ते कहानी है. फिल्म में इरफान खान ने राणा चौधरी का किरदार निभाया था. इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण (पीकू बनर्जी) और अमिताभ बच्चन (भास्कर) भी मौजूद हैं. भास्कर को कब्ज की बीमारी है और पूरी फिल्म बाप-बेटी के बीच इसी एक बात को लेकर चलती रहने वाली नोंक झोक पर टिकी है. कहानी का असली मोड़ तब आता है जब राणा चौधरी (इरफान खान) बेमन से भास्कर को कोलकाता ले जाने की जिम्मेदारी ले लेता है.

Paan Singh Tomar - Photo Gallery
4/7

फिल्म- पान सिंह तोमर

तिग्मांशु धुलिया के निर्देशन में साल 2012 में 'पान सिंह तोमर' फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इरफान खान ने पान सिंह तोमर का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए इरफान खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. एथलीट 'पान सिंह तोमर' की भूमिका में उन्होंने एक खिलाड़ी और एक अपराधी दोनों को पर्दे पर जीवंत कर दिया था.

Haasil - Photo Gallery
5/7

फिल्म- हासिल

साल 2003 में तिग्मांशु धुलिया के निर्देशन में फिल्म 'हासिल' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इरफान खान ने रणविजय सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी की बात की जाए, तो यह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के इलाहबाद विश्वविद्यालय की स्टूडेंट पॉलिटिक्स पर आधारित थी. इसमें इरफान खान ने जबरदस्त अभिनय किया था.

Haider - Photo Gallery
6/7

फिल्म- हैदर

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में साल 2014 में फिल्म 'हैदर' रिलीज हुई थी. यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक 'हैमलेट' के 'द घोस्ट ऑफ किंग हैमलेट' से प्रेरित थी. इसमें इरफान खान ने रूहदार की भूमिका निभाई थी. अभिनेता ने अपने खौफनाक अंदाज से दर्शकों को डरा दिया था.

Lunchbox - Photo Gallery
7/7

फिल्म- लंचबॉक्स

रितेश बत्रा के निर्देशन में साल 2013 में 'लंचबॉक्स' फिल्म रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक फिल्म थी. फिल्म की कहानी इला (निमरत कौर) और साजन फर्नांडीज (इरफान खान) पर आधारित है। इसमें इला अपने पति के लिए टिफिन बनाकर भेजती हैं, लेकिन वो गलती से साजन के पास पहुंच जाता है. इसी आधार पर कहानी आगे बढ़ती है। इरफान खान ने अपनी भूमिका से लोगों को दीवाना बना लिया था.

 

Home > Scroll Gallery > Irrfan Khan Iconic Roles: मकबूल से लेकर साजन फर्नांडीज तक, इरफान खान ने इन किरदारों को कर दिया अमर, जानें फिल्मों के नाम

Archives

More News