Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • 2026 के January में होगा थिएटर्स में बढ़ा ‘धमाका’! कॉमेडी नहीं, एक्शन-थ्रिलर-हॉरर का भी लगेगा जोरदार तड़का, 6 फिल्में मचाएंगी तहलका

2026 के January में होगा थिएटर्स में बढ़ा ‘धमाका’! कॉमेडी नहीं, एक्शन-थ्रिलर-हॉरर का भी लगेगा जोरदार तड़का, 6 फिल्में मचाएंगी तहलका

Theatre Release January 2026: नए साल की शुरूआत बेहद धमाकेदार होने वाली है, क्योंकि मूवी लवर्स को सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि, एक्शन-थ्रिलर और हॉरर फिल्मों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. जनवरी 2026 में एक नहीं बल्कि 6 फिल्में बैक टू बैक रिलीज हो रही हैं. यानी ऐसा कहना बिल्कु गलत नहीं है कि साल 2026 में जनवरी का महीना फुल ऑन एंटरटेनमेंट भरा रहने वाला है. आइये जानते है कि साल 2026 की जनवरी में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही है.

Last Updated: January 2, 2026 | 3:50 PM IST
Theatre Release January 2026 List - Photo Gallery
1/7

2026 की जनवरी मचेगा एंटरटेनमेंट का धमाल

नए साल की शुरूआत बेहद धमाकेदार होने वाली है, क्योंकि मूवी लवर्स को सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि, एक्शन-थ्रिलर और हॉरर फिल्मों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. जनवरी 2026 में एक नहीं बल्कि 6 फिल्में बैक टू बैक रिलीज हो रही हैं. यानी ऐसा कहना बिल्कु गलत नहीं है कि साल 2026 में जनवरी का महीना फुल ऑन एंटरटेनमेंट भरा रहने वाला है. आइये जानते है कि साल 2026 की जनवरी में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही है.

Mayasabha Release Date- 16 january - Photo Gallery
2/7

'मयसभा' (Mayasabha )

साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'मायासभा' 16 जनवरी 2026 को सभी थिएटर्स पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे किया है, जो फिल्म 'तुम्बाड' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म 'मायासभा' की कहानी एक ऐसा निर्माता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन में असफल रहता है और अपने बेटे के साथ जर्जर थिएटर में रहता है. दो अजनबियों की वजह से उनकी जिंदगी अंधेरे में बदल जाती है. यकीनन फिल्म लोगों को काफी पसंद आने वाली है.

Happy Patel: Khatarnak Jasoos Release on 16 january - Photo Gallery
3/7

'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' (Happy Patel: Khatarnak Jasoos)

फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’, डार्क स्पाई कॉमेडी होने वाली हैं. इस फिल्म में आमिर खान और इमरान खान गेस्ट अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं, जिसकी वजह से यह फिल्मों लोगों को काफी एक्साइट कर रही है. यह वीर दास की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म होने वाली है. फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया हैं. अब यह फिल्म 16 जनवरी के दिन सिनेमाघरों पर दस्तक देने के लिए तैयार है.

Rahu Ketu Release On 16 january - Photo Gallery
4/7

'राहु केतु' (Rahu Ketu Release Date)

कॉमेडी फिल्मों के फैन है, तो पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा कि फिल्म 'राहु केतु' आपको बेहद पसंद आने वाली है. 'फुकरे' की यह फेमस जोड़ी एक बार फिर से थिएटर्स में लोगों को हसाने वाली है. यह फिल्म 16 जनवरी के दिन रिलीज होने वाली है.

One Two Cha Cha Chaa Release On 16 january - Photo Gallery
5/7

'वन टू चा चा चा' (One Two Cha Cha Chaa)

कॉमेडी एक्शन ड्रामा फिल्म 'वन टू चा चा चा' 16 जनवरी के दिन ही सभी सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली हैं. इस फिल्म में ललित प्रभाकर, अनंत जोशी, आशुतोष राणा, अभिमन्यु सिंह, हर्ष मयार, मुकेश तिवारी, नायरा बनर्जी जैसे कई बेहतरीन कलाकार के साथ नजर आने वाले है. इस फिल्म को देखना लोगों के लिए अच्छा एक्सपीरिएंस हो सकता है.

Border 2 Release On 23 january - Photo Gallery
6/7

'बॉर्डर 2' (Border 2)

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' इस महीने में तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल्म का लोग बेहद बेस्ब्रि से इंतजार कर रहे हैं. यह 2026 की बड़ी रिलीज में से एक होने वाली है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे. फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी के दिन थिएटर्स पर तहलका मचाने वाली है.

Haunted 3D: Ghosts Of The Past Release 30 January - Photo Gallery
7/7

'हॉन्टेड 3 डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' (Haunted 3D: Ghosts Of The Past)

साल 2011 में रिलीज हुई सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड 3डी' का सीक्वल 'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' हॉरर फिल्म लवर्स के लिए सबसे बेस्ट होने वाली है. इस फिल्म में महाअक्षय चक्रवर्ती, चेतना पांडे, गौरव बाजपेयी, हेमंत पांडे, श्रुति प्रकाश और प्रणीत भट जैसे बेहतरीन कलाकार अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी ऐसे कपल पर है, जो भूतिया हवेली में रहने आते हैं. 30 जनवरी के दिन यह हॉरर फिल्म सभी थिएटर्स पर रिलीज होने वाली है.

 

Home > Scroll Gallery > 2026 के January में होगा थिएटर्स में बढ़ा ‘धमाका’! कॉमेडी नहीं, एक्शन-थ्रिलर-हॉरर का भी लगेगा जोरदार तड़का, 6 फिल्में मचाएंगी तहलका

Archives

More News