0
Jay Bhanushali Mahhi Vij Divorce: इंडस्ट्री के मशहूर कपल एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज 14 साल की शादी के बाद ऑफिशियली अलग हो गए हैं. 2011 में शादी करने वाले इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट के जरिए अपने अलग होने की घोषणा की. दोनों की अलग होने की वजह आपसी विश्वास में कमी थी. जय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर यह स्टेटमेंट शेयर किया. अलग होने के बावजूद, जय और माही ने अपने बच्चों, तारा, राजवीर और खुशी के लिए सबसे अच्छे माता-पिता बने रहने का फैसला किया है. इसके अलावा, वे एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे. स्टेटमेंट में, जय और माही ने साफ किया कि अलग होने के उनके फैसले में कोई नेगेटिविटी नहीं है.