Top 5 Female Katha Vachak: कथावाचक निधि सारस्वत (Nidhi Saraswat) शादी के बंधन में बधने जा रही हैं, उनकी शादी पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय (Ramveer Upadhyay) के बेटे चिराग उपाध्याय (Chirag Veer Upadhyay) से हो रही इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें उनकी शादी की बधाई दे रहा हैं. बता दें निधि सारस्वत एक मशहूर महिला कथावाचकों में से एक हैं, उन्होंने लाखों लोगों को भगवान कृष्ण के जीवन और उपदेशों से रूबरू करवाया हैं. निधि सारस्वत के अलावा कई महिला कथावाच, जो भारत ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. आइये जानते हैं यहां टॉप 5 महिला कथावाचकों के बारे में और ये प्रसिद्ध कथावाचक एक कथा करने की कितनी लेती है फीस?
0