Bar में मिली लड़की ने कैसी बदली Joe Root की जिंदगी, तस्वीरों के जरिए देखें लव स्टोरी
Joe Root Love Story: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. जो रूट क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और अब ग्रेट सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे पड़े हुए हैं. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन के शतकों के करीब पहुंच रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में रूट की बल्लेबाजी ने हर किसी को हैरान कर रखा है. दुनिया के सभी एक्टिव खिलाड़ियों में जो रूट ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. क्रिकेट के मैदान से अलग जो रूट की पर्समल लाइफ की कहानी भी काफी दिलचस्प है. उनकी पत्नी का कैरी कॉटररेल है, जो एक बार में मैनेजर के तौर पर काम करती थी. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी की तरह हैं. तस्वीरों के जरिए पढ़ें उनकी लव स्टोरी…
बार से शुरू हुई लव स्टोरी
जो रूट की मुलाकात कैरी कॉटररेल से हेडिंगली के 'द आर्क' बार में हुई थी. यहीं से उनके बीच प्यार की कहानी शुरू हुई. क्रिकेट फैंस की चहल-पहल और बार की रोजाना की भागदौड़ के बीच रूट और कैरी पहली बार बार में मिले. उस समय कैरी कॉटररेल बार में वेट्रेस का काम करती थीं. यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई, जिसके बाद वे एक-दूसरे को डेट करने लगे.
2014 में रूट ने किया खुलासा
जो रूट और कैरी की दोस्ती समय के साथ प्यार में बदल गई. रूट के बढ़ते करियर के साथ ही उनका रिश्ता ज्यादा मजबूत होता गया. साल 2014 में जो रूट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया. फिर 2 साल बाद दोनों ने सगाई की खुशखबरी भी दी.
2018 में की शादी
रूट और कैरी 1 दिसंबर, 2018 को रूट के गृहनगर शेफील्ड में आयोजित एक पारंपरिक ईसाई विवाह समारोह में शादी की. इस शादी में उन्होंने चकाचौंध की बजाय प्राइवेसी को प्राथमिकता दी. शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए. शादी के बाद कैरी पूरी तरह से हाउसवाइफ बन गईं और पति के साथ मिलकर परिवार को संभाला.
रूट-कैरी के 2 बच्चे
जनवरी 2017 में इस कपल ने बेटे अल्फ्रेड विलियम रूट का स्वागत किया. इसके बाद जुलाई, 2020 में बेटी इसाबेला का जन्म हुआ. इससे रूट के निजी जीवन में नया आयाम जुड़ गया. कपल ने सोशल मीडिया के जरिए इन खुशी के पलों को फैंस के साथ शेयर किया.
स्टेडियम में रूट को सपोर्ट करती हैं कैरी
कैरी को अक्सर स्टेडियम में जो रूट को सपोर्ट करते हुए देखा जाता है. वह स्टैंड्स में रूट को चियर करती हैं. जो रूट को क्रिकेट के मैदान से दूर पर्सनल लाइफ में भी कैरी से फुल सपोर्ट मिलता है.
मीडिया से दूर रहती हैं कैरी
अक्सर कई क्रिकेट खिलाड़ियों की पत्नियां मीडिया की नजरों में आती हैं. इसके विपरीत कैरी मीडिया की नजरों से बचकर रूट को सपोर्ट करना चाहती हैं. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज की पत्नी होने के बावजूद वह लो प्रोफाइल बनाए रखने के लिए जानी जाती हैं.