Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • कच्चा बादाम गर्ल ने शेयर कीं ग्लैमरस फोटोज, रेड-ब्लैक ड्रेस में दिखाया ग्लैमर

कच्चा बादाम गर्ल ने शेयर कीं ग्लैमरस फोटोज, रेड-ब्लैक ड्रेस में दिखाया ग्लैमर

Anjali Arora Photos: कच्चा बादाम गाने पर डांस कर फेमस होने वाली अंजलि अरोड़ा ने अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अपने लुक और काम को लेकर वे चर्चा में बनी रहती हैं.इसके अलावा वे कभी अपने इवेंट के कारण, तो कभी बॉयफ्रेंड के कारण और की अपने ग्लैमर के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने बोल्ड, ग्लैमरस और एक्सपेरिमेंटल लुक की एक झलक शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप चाहें, तो क्लब पार्टीज के लिए अंजलि अरोड़ा का लुक कैरी कर सकते हैं.

Last Updated: January 16, 2026 | 9:51 PM IST
Anjali Arora Looks - Photo Gallery
1/5

अंजलि अरोड़ा का ट्रेंडी लुक

अंजलि अरोड़ा ने रेड एंड ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन वाला ट्रेंडी लुक कैरी किया. ये ट्रेंडी लुक उन पर काफी खूबसूरत लग रहा है. उन्होंने इस लुक के लिए ब्लैक डीप नेक फुल-स्लीव टॉप पहना और उसके साथ रेड शीयर सीक्विन स्कर्ट कैरी की.

Anjali Arora in Skirt - Photo Gallery
2/5

स्कर्ट में शिमरी डॉट्स

स्कर्ट में शिमरी डॉट्स की डिटेलिंग हो रखी थी, जो उनके ग्लैमर में चार चांद लगा रहा था. स्कर्ट की ट्रांसपेरेंट लेयर, लुक को बोल्ड टच दे रही थी. वहीं इस ड्रेस के साथ उन्होंने शाइनी बूट्स कैरी किए, जो उनके ओवरऑल लुक को बेहतरीन फिनिशिंग दे रहे थे.

Anjali Arora Earrings - Photo Gallery
3/5

अंजलि अरोड़ा की ईयरिंग्स

एसेसरीज की बात करें तो उन्होंने इस स्कर्ट टॉप के साथ मिनिमल एसेसरीज कैरी की थीं. उन्होंने अपने कानों में स्टोन लगे हुए हूप्स ईयररिंग्स पहने थे जो उनकी ड्रेस के साथ अच्छा लुक दे रहे थे.

Anjali Arora Accessories - Photo Gallery
4/5

हाथों और बालों में एसेसरीज

अंजलि ने अपने हाथों में एक खूबसूरत सी रिंग पहनी थी और बालों में हेयर एसेसरीज से अपने लुक को बैलेंस किया. उन्होंने मिनिमसल ईयर कफ और रेड टिंटेड सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया.

Anjali Arora - Photo Gallery
5/5

कैसा था अंजलि का मेकअप?

अंजलि अरोड़ा के मेकअप की बात करें, तो उन्होंने इस ड्रेस के साथ न्यूड बेस, शार्प आईलाइनर, लाइट शिमर और न्यूड-टोन का इस्तेमाल किया. इसने उनके स्टेज लक को बैलेंस किया.

Home > Scroll Gallery > कच्चा बादाम गर्ल ने शेयर कीं ग्लैमरस फोटोज, रेड-ब्लैक ड्रेस में दिखाया ग्लैमर

कच्चा बादाम गर्ल ने शेयर कीं ग्लैमरस फोटोज, रेड-ब्लैक ड्रेस में दिखाया ग्लैमर

कच्चा बादाम गाने से फेमस हुईं अंजलि अरोड़ा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें उनका ग्लैमरस अंदाज और खूबसूरत अदाएं देखने को मिलीं.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 16, 2026 21:51:14 IST

Mobile Ads 1x1

Anjali Arora Photos: कच्चा बादाम गाने पर डांस कर फेमस होने वाली अंजलि अरोड़ा ने अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अपने लुक और काम को लेकर वे चर्चा में बनी रहती हैं.इसके अलावा वे कभी अपने इवेंट के कारण, तो कभी बॉयफ्रेंड के कारण और की अपने ग्लैमर के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने बोल्ड, ग्लैमरस और एक्सपेरिमेंटल लुक की एक झलक शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप चाहें, तो क्लब पार्टीज के लिए अंजलि अरोड़ा का लुक कैरी कर सकते हैं.

MORE NEWS