Kalki Koechlin’s Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज 10 जनवरी के दिन अपना जन्म दिन मना रही है, एक्ट्रेस आज 42 साल की हो गई हैं. फिल्म देव डी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कल्की का जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा हैं, एक्ट्रेस के साथ बचपन में यौन शोषण हुआ है, इसके अलावा उनकी चार साल की शादी भी टूटी थी. आइये जानते हैं आज कल्कि कोचलिन के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी खास बातें.