Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • 9 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण…करवाया बिना कपड़ों के फोटोशूट.. बिना शादी के बनी मां! इन वजहों से खबरों में रही कल्कि कोचलिन

9 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण…करवाया बिना कपड़ों के फोटोशूट.. बिना शादी के बनी मां! इन वजहों से खबरों में रही कल्कि कोचलिन

Kalki Koechlin’s Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज 10 जनवरी के दिन अपना जन्म दिन मना रही है, एक्ट्रेस आज 42 साल की हो गई हैं. फिल्म देव डी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कल्‍की का जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा हैं, एक्ट्रेस के साथ बचपन में यौन शोषण हुआ है, इसके अलावा उनकी चार साल की शादी भी टूटी थी. आइये जानते हैं आज कल्कि कोचलिन के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी खास बातें. 

Last Updated: January 10, 2026 | 9:47 AM IST
Kalki Koechlin is a very bold actress in the entertainment industry. - Photo Gallery
1/6

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस हैं कल्कि कोचलिन

कल्कि कोचलिन बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है, लोग उनकी अदाकारी के कायल है. कल्कि कोचलिन ने फिल्म देव डी से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और बेहतरीन अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई. कल्कि कोचलिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर कई विवादित बयान दिए हैं, इतना ही नहीं एक्ट्रेस नें बिना कपड़ो के अपना फोटोशूट तक करवाया हैं.एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से खबरों में रही हैं, उसे कही ज्यादा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आई हैं. कल्कि कोचलिन के साथ बचपन में यौन शोषण हुआ है, इसके अलावा उनकी चार साल की शादी भी टूटी थी. आइये जानते हैं आज कल्कि कोचलिन के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी खास बातें.

Kalki Koechlin won hearts with her debut film - Photo Gallery
2/6

कल्कि कोचलिन ने पहली फिल्म से जीता लोगों का दिल

कल्कि कोचलिन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2009 रिलीज हुई फिल्म देव डी से की थी, जिसका डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था. पहली फिल्म से ही एक्ट्रेस ने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस को इस फिल्म में अपनी अदाकारी के लिए फिल्‍म फेयर अवार्ड मिला. इसके बाद कल्कि कोचलिन ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, ये जवानी है दिवानी, जिया और जिया, गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

Kalki Koechlin was in the news for her marriage. - Photo Gallery
3/6

शादी को लेकर खबरों में रही कल्कि कोचलिन

फिल्म देव डी की शूटिंग के दौरान ही कल्कि कोचलिन की नजदीकियां अनुराग कश्‍यप से बढ़ने लगी थी. दोनों ने कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2011 में शादी कर ली. लेकिन ये रिश्ता ज्‍यादा दिनों तक नहीं टिका और दो साल बाद ही दोनों ने डिवोर्स ले लिया. बता दें कि अनुराग कश्‍यप की ये दूसरी शादी थी लेकिन कल्कि की पहली शादी थई. हालांकि अभी भी दोनों एक दूसरे के अच्‍छे दोस्‍त है.

Kalki Koechlin became a mother without marriage - Photo Gallery
4/6

बगैर शादी बनीं मां बनी थी कल्कि कोचलिन

शादी टूटने के बाद कल्कि इजराइली पेंटर गाय हर्शबर्ग के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी. दोनों ने शादी नहीं की थी, लेकिन इस रिश्‍ते से उनका एक बच्‍चा है. 2020 फरवरी में कल्कि कोचलिन ने एक बेटी को जन्म दिया है. अब एक्ट्रेस अपने मां बनने के सफर को एंजॉय कर रही और सोशल मीडिया इसके कुछ पल फैंस के साथ शेयर करती रहती है.

Kalki Koechlin was sexually abused as a child - Photo Gallery
5/6

बचपन में हुआ था कल्कि कोचलिन के साथ यौन शोषण

कल्कि कोचलिन ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो 9 साल की उम्र में थी, तब उनका यौन शोषण हुआ था और इस बारे में वो अपने अपने माता पिता को भी नहीं बता पाई थी. बता दें कि कल्कि कोचलिन के माता पिता फ्रेंच हैं. उनके फादर एयरक्राफ्ट बनाने वाली एक कंपनी चलाते हैं, वहीं उनके दादा जी भी एफिल टावर और स्टैचू ऑफ लिबर्टी के चीफ इंजीनियर रहे हैं. कल्कि ने अपना बचपन इंडिया के पुडुचेरी और ऊटी में गुजरा. इस वजह से एक्ट्रेस फ्रेंच, इंग्लिश के अलावा हिन्‍दी और तमिल भी बोलती हैं.

Kalki Koechlin did a photoshoot without clothes - Photo Gallery
6/6

बिना कपड़ो के करवाया कल्कि कोचलिन ने फोटोशूट

कल्कि कोचलिन इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं, उन्होंने अपने कई बोल्ड फोटोशूट करवाए हैं, इतना ही नहीं कल्कि कोचलिन बिना कपड़ो के के भी फोटोशूट करवा चुकी हैं. इस हद से ज्यादा बोल्ड फोटोशूट के बारे में एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे लगता है कि आपको अपने शरीर पर गर्व करना चाहिए, न ही यह सोचना होगा कि दुनिया इस बारे में क्या कहेगी. कल्कि कोचलिन के इस न्यूड फोटोशूट ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

Home > Scroll Gallery > 9 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण…करवाया बिना कपड़ों के फोटोशूट.. बिना शादी के बनी मां! इन वजहों से खबरों में रही कल्कि कोचलिन

9 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण…करवाया बिना कपड़ों के फोटोशूट.. बिना शादी के बनी मां! इन वजहों से खबरों में रही कल्कि कोचलिन

Kalki Koechlin's Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज 10 जनवरी के दिन अपना जन्म दिन मना रही है, एक्ट्रेस आज 42 साल की हो गई हैं. फिल्म देव डी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कल्‍की का जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा हैं, एक्ट्रेस के साथ बचपन में यौन शोषण हुआ है, इसके अलावा उनकी चार साल की शादी भी टूटी थी. आइये जानते हैं आज कल्कि कोचलिन के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी खास बातें.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2026-01-10 10:55:27

Kalki Koechlin’s Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज 10 जनवरी के दिन अपना जन्म दिन मना रही है, एक्ट्रेस आज 42 साल की हो गई हैं. फिल्म देव डी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कल्‍की का जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा हैं, एक्ट्रेस के साथ बचपन में यौन शोषण हुआ है, इसके अलावा उनकी चार साल की शादी भी टूटी थी. आइये जानते हैं आज कल्कि कोचलिन के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी खास बातें. 

MORE NEWS