करीना कपूर के आइकॉनिक बॉलीवुड फैशन लुक्स, जो आज भी फैशन की दुनिया में मचा रहे हैं तहलका
करीना कपूर सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैशन आइकन भी हैं. ‘पू’ के ग्लैम लुक से लेकर शाही साड़ियों, रेड कार्पेट गाउन और मॉडर्न रॉयल स्टाइल तक, करीना का फैशन हर दौर में ट्रेंड सेट करता आया है. उनका अंदाज आज भी लाखों लोगों को इंस्पायर करता है.
‘पू’ का आइकॉनिक ग्लैम
फिल्म कभी खुशी कभी गम में ‘पू’ के रूप में करीना का लुक 2000 के दशक की फैशन पहचान बन गया। लोगो टॉप्स, मिनी स्कर्ट, स्टाइलिश सनग्लासेस और बोल्ड मेकअप ने यूथ फैशन को नई दिशा दी. इस किरदार ने करीना को एक बेखौफ ट्रेंडसेटर के रूप में स्थापित किया.
शाही एथनिक लुक
अनारकली, शरारा और हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले आउटफिट्स में करीना का रॉयल अंदाज हमेशा चर्चा में रहता है. स्टेटमेंट ज्वेलरी और सॉफ्ट मेकअप के साथ उनके एथनिक लुक भारतीय विरासत और मॉडर्न स्टाइल का खूबसूरत मेल दिखाते हैं.
ऑन-स्क्रीन पावर ड्रेसिंग
करीना के पावर लुक्स में स्ट्रक्चर्ड ब्लेज़र, टेलर्ड ड्रेसेज और शार्प सिलुएट्स देखने को मिलते हैं। प्रोफेशनल किरदारों में उनका स्टाइल आत्मविश्वास और एलिगेंस दोनों को दर्शाता है.
मिनिमल स्टाइल
ऑफ-स्क्रीन करीना का फैशन बेहद सिंपल और कंफर्टेबल होता है. न्यूट्रल कलर्स, ओवरसाइज़्ड शर्ट्स, लेगिंग्स और सनग्लासेस उनके कैजुअल लुक का हिस्सा हैं. उनका यह स्टाइल साबित करता है कि कम में भी क्लास दिख सकती है.
रेड कार्पेट ग्लैमर
रेड कार्पेट पर करीना बोल्ड गाउन, ड्रामेटिक मेकअप और स्टेटमेंट एक्सेसरीज के साथ नजर आती हैं. उनके लुक्स में हमेशा कॉन्फिडेंस और स्टार पावर झलकती है.
प्रेग्नेंसी फैशन में बदलाव
करीना ने प्रेग्नेंसी फैशन को नया आयाम दिया. बॉडी-हगिंग ड्रेसेज, कफ्तान और बेखौफ स्टाइल के जरिए उन्होंने दिखाया कि प्रेग्नेंसी में भी फैशन और कंफर्ट दोनों संभव हैं.
मॉडर्न रॉयल अंदाज
आज करीना का स्टाइल मॉडर्न रॉयल एस्थेटिक को दर्शाता है. आइवरी और ज्वेल टोन आउटफिट्स, क्लीन कट्स और एलिगेंट फैब्रिक्स उनके फैशन में परिपक्वता और क्लास दिखाते हैं.