करीना कपूर सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी फैशन आइकन भी हैं. ‘पू’ के ग्लैम लुक से लेकर शाही साड़ियों, रेड कार्पेट गाउन और मॉडर्न रॉयल स्टाइल तक, करीना का फैशन हर दौर में ट्रेंड सेट करता आया है. उनका अंदाज आज भी लाखों लोगों को इंस्पायर करता है.
0