सर्दियों में बिना हीटर के भी गर्म रहेगा कमरा, अपनाएं ये आसान तरीके
Keep Room Warm Without Heater: सर्दियों के मौसम में अकसर कमरे और बिस्तर सब ठंडे रहते हैं. घर को गर्म रखने के लिए लोग अक्सर रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि रूम हीटर के कारण बिजली का बिल लोगों की जेब को भारी कर सकता है. इतना ही नहीं इससे सेहत को भी नुकसान पहुंचता है. छोटे बच्चों और बुजुर्गों वाले घरों में हीटर के कारण सावधानियां भी बरतनी पड़ती हैं. ऐसे में घर को गर्म रखना एक बहुत बड़ा टास्क है. हालांकि आप बिना रूम हीटर के भी घर को गर्म रखा जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ तरीके अपनाने की जरूरत है.
आप आसान और स्मार्ट नेचुरल हैक्स अपनाकर बिना रूम हीटर के अपने घर को गर्म रख सकते हैं. इसकी एक सबसे खास बात ये है कि इससे बिजली का बिल भी नहीं बढ़ता और बच्चों के लिए भी ये फायदेमंद रहता है. घर को बिना हीटर के गर्म रखने के लिए धूप का सही इस्तेमाल, दरवाजों और खिड़कियों की सीलिंग बंद करना, फर्श पर कारपेट बिछाना, दीवारों और फर्नीचर का सही इस्तेमाल, सही बेडिंग आदि शामिल हैं.
Sunlight in Room
दिन में जब धूप हो, तो घर के दरवाजों के पर्दे पूरी तरह खोलें, ताकि धूप सही ढंग से कमरे में आ सके. ये नेचुरल हीटर की तरह काम करता है. ये कमरे को लंबे समय तक गर्म रखता है. हालांकि ध्यान रखने वाली बात ये है कि शाम होते ही मोटे पर्दे या कर्टन बंद कर दें ताकि कमरा अंदर से गर्म रहे.
Close the seiling
छोटे-छोटे गैप से सर्दियों में ठंडी हवा अंदर आती है. इसको रोकने के लिए आप डोर स्टॉपर, पुराने कपड़े और रबर सील का इस्तेमाल करें. ये जुगाड़ कमरे के तापमान को मैनेज कर सकता है.
Carpet in Room
सर्दियों में टाइल या मार्बल के कारण फर्श ठंडा रहता है. ठंडी फर्श पर कारपेट, दरी या मोटा चादर बिछाने से सर्दी कम लगती है. इससे पैर गर्म रहते हैं और पूरा कमरा ज्यादा आरामदायक महसूस होता है.
Use Furniture Properly
दीवारों पर फैब्रिक वॉल हैंगिंग या मोटे पर्दे लगाने चाहिए. इससे ठंड घर के अंदर कम आती है. साथ ही लकड़ी के फर्नीचर से कमरे में नैचुरल गर्माहट बनी रहती है. इसलिए घर में ज्यादा से ज्यादा लकड़ी के फर्नीचर और वॉल हैंगिंग का इस्तेमाल करें.
Bedding and Cushion
सर्दियों में मोटे कंबल, रजाई और ज्यादा कुशन रखने चाहिए. इससे शरीर गर्म रहता है और कमरा भी जल्दी ठंडा नहीं होता. इसके अलावा आपको अपने घर में ही हल्की एक्सरसाइज करनी चाहिए.
Kitchen
रसोई में खाना बनाते समय जो गर्मी निकलती है, उससे भी घर को गर्म रख सकते हैं. खाना बनाते समय किचन का दरवाजा खोलकर रखें. इससे आसपास के कमरे भी गर्म रहते हैं. ये बेहद आसान और असरदार तरीका है.