Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • 5 साल तक इस कुंवारी एक्ट्रेस को डेट कर रहा था ये शादिशुदा एक्टर, खुद है 2 बच्चों का बाप! ब्रेकअप के बाद लगाए गंभीर आरोप

5 साल तक इस कुंवारी एक्ट्रेस को डेट कर रहा था ये शादिशुदा एक्टर, खुद है 2 बच्चों का बाप! ब्रेकअप के बाद लगाए गंभीर आरोप

Bhojpuri Gossips: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टार्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हिरो हिरोइन के अफेय किसी से भी नहीं छूप पाते हैं, ऐसे ही एक भोजपुरी एक्टर के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जो शादिशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं, लेकिन उस एक्टर का नाम एक ऐसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, जो अब तक कुवारी हैं. इस शादिशुदा एक्टर और सिंगल एक्ट्रेस के अफेयर के चर्चे 5 साल तक चले हैं. आइये जानते यहां कौन है यह भोजपुरी का चर्चित कपल.

Last Updated: January 27, 2026 | 5:33 PM IST
Bhojpuri famous Couple Khesari Lal Yadav And Kajal Raghwani - Photo Gallery
1/10

ये था भोजपुरी का फेमस कपल

हर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरह भोजपुरी सिनेमा के स्टार भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में भी हिरो हिरोइन का नाम एक साथ कई बार जोड़ा जाता है. ऐसे ही एक एक्ट्रर और एक्ट्रेस की हम यहा बात कर रहे हैं, जो भोजपुरी के फेमस कपल माने जाते थे.

Married Khesari Lal Yadav's affair with unmarried Kajal Raghwani - Photo Gallery
2/10

शादिशुदा खेसारी लाल यादव का कुवारी काजल राघवानी संग अफेयर

हम यहा बात कर रहे हैं, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की. खेसारी लाल यादव शादीशुदा है और 2 बच्चों के बाप है, लेकिन काजल राघवानी अभी तक कुवारी है. दोनों के अफेयर के चर्चे खूब खबरों में आए थे.

Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani dated for 5 years - Photo Gallery
3/10

5 साल तक किया खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने डेट

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अफेयर के चर्चे तब सामने आए जब दोनों लगाता एक साथ कई फिल्मों में नजर आने लगे. कहा जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया है.

Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani's breakup becomes a big controversy - Photo Gallery
4/10

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ब्रेकअप बना बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी जितना अपने अफेयर को लेकर चर्चा में थे, उतने ही वो अपने अपने ब्रेकअप को लेकर खबरो में आए थे. दोनों स्टार्स का ब्रेकअप बेहद दर्दनाक था.

Khesari told the reason for his breakup with Kajal - Photo Gallery
5/10

खेसारी ने बताई काजल से ब्रेकअप की वजह

ब्रेकअप के बाद खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने एक साथ कभी काम नहीं किया और इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं ब्रेकअप होने के बाद काजल और खेसारी ने एक दूसरे पर खूब आरोप भी लगाए थे. शुभांकर मिश्रा को दिए एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी से ब्रेकअप की वजह पर बात करते हुए कहा था कि प्रोफेशनल कारणों से ही पर्सनल कारण जुड़े थे और ब्रेकअप हुआ था.

Someone had filled my ears with kajal – Khesari Lal Yadav - Photo Gallery
6/10

काजल के भर दिए थे किसी ने कान- खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव ने इंटरव्यू में कहा था कि, ‘काजल राघवानी का नेचर अच्छा है. वह एक्टर और डांसर भी शानदार हैं.साथ में हम दोनों कई फिल्मों में काम किया है सब सही था. लेकिन बैक टू बैक एक ही एक्ट्रेस के साथ मैं काम कर रहा था. मैंने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को बोला कि ओरों को भी मौका दो तभी इंडस्ट्री बड़ी होगी. तो इस बात पर किसी ने जाकर काजल के कान भर दिए कि मैं मना कर रहा हूं कि उन्हें फिल्म में ना लिया जाए

Kajal Raghwani made serious allegations against Khesari - Photo Gallery
7/10

काजल राघवानी ने लगाए खेसारी पर गंभीर आरोप

वहीं ज़ी बिहार-झारखंड’ को दिए एक इंटरव्यू काजल राघवानी ने भी खेसारी लाल यादव को लेकर बड़े खुलासे किए थे. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया था कि वो 5 साल से खेसारी के साथ रिश्ते में थीं. काजल राघवानी ने कहा था की खेसारी लाल यादव ने वादा करते थे कि वो अपनी बीवी को तलाक देकर उनसे शादी करेंगे. लेकिन एक्ट्रर ने उन्ही केसाथ धोखा किया.

Khesari's wife treats him like a dog - Photo Gallery
8/10

खेसारी के साथ कुत्तों की तरह बर्ताव करती है उनकी पत्नी

काजल राघवानी ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि खेसारी लाल यादव ने यह भी कहा था कि उनकी वाइफ से उनके संबंध अच्छे नहीं है. बीवी बच्चों को सिर्फ पैसा चाहिए. खेसारी की वाइफ उनके साथ कुत्तों की तरह बर्ताव करती हैं.

Khesari Lal's phone has obscene pictures of girls - Photo Gallery
9/10

खेसारी लाल के फोन में हैं लड़कियों की अश्लील तस्वीरें

काजल राघवानी ने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि खेसारी लाल ने उनसे वादा किया था कि वो उनसे 2 साल में शादी कर लेंगे. लेकिन 5 साल बीत गए ऐसा कुछ नहीं हुआ. इतना ही नहीं काजल राघवानी ने यह भी बताया था कि खेसारी लाल के फोन में लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भी होती हैं. सिर्फ मैरे साथ ही नहीं, कई लड़कियों के साथ एक्टर ऐसा कर चुके हैं.

Khesari Lal Yadav is the father of 2 children - Photo Gallery
10/10

2 बच्चों के बाप है खेसारी लाल यादव

बता दें कि खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव हैं. एक्टर डांसर और सिंगर भी है. खेसारी लाल यादव की पत्नी का चंदा देवी है. दोनों ने साल 2006 में शादी की थी. एक्टर की पत्नी एकदम सिंपल, वह लाइमलाइट से कोसों दूर रहती है. एक्ट के दो बच्चे है एक बेटी कृति यादव और एक बेटा ऋषभ. काजल राघवानी की बात करें तो एक्ट्रेस अभी तक सिंगल है.