उत्तर कोरिया की नई तानाशाह Kim Ju-ae की तस्वीरें वायरल
Kim Ju-ae north korea heir: उत्तर कोरिया एक बार दुनिया भर में चर्चा में हैं. सरकारी मीडिया में सामने आई तस्वीरों के बाद यह सवाल तेज हो गया है कि क्या किम जोंग उन अपनी बेटी को उत्तर कोरिया की अगली नेता के तौर पर तैयार कर रहे हैं? इसका मतलब यह है कि तानाशाही की अगली कड़ी में किम जोंग की बेटी जू ए सत्ता संभाल सकती हैं. इसके साथ ही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बेटी जू ए को सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है. जू ए ने पहली बार देश के सबसे पवित्र और राजकीय स्थल कुमसुसान पैलेस ऑफ द सन का दौरा, जिसके बाद उनके उत्तर कोरिया के अगले उत्तराधिकारी बनने की चर्चा तेज हो गई है.
कब हुआ किम जू ऐ का जन्म?
किम जोंग उन की बेटी किम जू ऐ का जन्म 2010 के दशक की शुरुआत में हुआ था. किस तारीख को हुआ? इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. दरअसल, नॉर्थ कोरिया पर तानाशाह किम जोंग का राज है. ऐसे में कोई भी जानकारी मीडिया या अन्य सोर्स से सामने नहीं आती है.
सरकारी मीडिया में एक्टिव हैं. किम जोंग की बेटी
किम जोंग की बेटी किम जु ऐ पिछले कुछ सालों के सक्रिय हैं. वह उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया में दिखाई नजर आ रही हैं. वह मिसाइल लॉन्च के दौरान खासी चर्चा में रही थीं. इसके अलावा राष्ट्रीय समारोहों में भी बढ़-चढ़कर शिरकत करती रही हैं.
कब से लगने लगी थीं अटकलें
पहली बार राजकीय समाधि स्थल पर उनकी मौजूदगी ने अटकलों को और मजबूत कर दिया. इसके बाद से लोग अंदाजा लगाने लगे थे कि किम जोंग जल्द ही अपनी उत्तराधिकारी के रूप में घोषणा करेंगे. और आने वाले समय में यानी किम जोंग के बाद नॉर्थ कोरिया पर वह राज करेंगी.
दादा और परदादा के समाधि स्थल का किया दौरा
किम जोंग की बेटी किम जू ऐ ने अपने दादा और परदादा के समाधि स्थल पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर दौरा किया, जिसके बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया. नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने इन तस्वीरों को नए साल पर यानी 2 जनवरी, 2026 को प्रकाशित किया. इसके बाद यानी किम जू के इस दौरे के बाद पिता के उत्तराधिकारी के रूप में उनकी जगह और मजबूत कर दी.
लंबे समय से शासन कर रहे हैं किम जोंग
किम जू ऐ के पिता किम जोंग लंबे समय से नॉर्थ कोरिया पर मजबूत पकड़ बनाकर शासन कर रहे हैं. 'पैकटू वंश' के इर्द-गिर्द ही बनाया गया कल्ट इमेज ही देश पर हावी है.
अब लगेगा बेटी का नंबर
अपने पिता किम जोंग इल और दादा किम इल सुंग के बाद किम जोंग उन ही दुनिया के इस अकेले कम्युनिस्ट राजशाही में शासन कर रहे हैं. इस तरह परिवार के तानाशाही शासक के तौर में कतार में तीसरे स्थान पर हैं. इसके बाद बेटी जू ए का नंबर है.
जासूसी एजेंसी पहले ही कर दिया था इशारा
साउथ कोरिया की जासूसी एजेंसी ने पिछले साल कहा था कि अपने पिता के साथ बीजिंग की हाई-प्रोफाइल यात्रा के बाद बेटी जू ए को ही नॉर्थ कोरिया पर शासन करने की अगली कतार में समझा जा रहा है.
पिता के साथ गई थीं मिसाइल लॉन्च के समय
जू ऐ को सार्वजनिक रूप से 2022 में दुनिया के सामने पेश किया गया था, जब वह अपने पिता के साथ एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च के लिए गई थी.
पिता के साथ जा चुकी हैं चीन की यात्रा पर
2022 से पहले जू ऐ के अस्तित्व की एकमात्र पुष्टि पूर्व एनबीए स्टार डेनिस रोडमैन से हुई थी, जिन्होंने 2013 में नॉर्थ कोरिया की यात्रा की थी. सितंबर में वह अपने पिता के साथ पहली बार विदेश यात्रा पर बीजिंग भी गई थीं. इसके बाद अ नए साल के जश्न में भी उनकी मौजूदगी सामने आई है.