Home Remedies For Dandruff Control: सिर में रूसी न सिर्फ बालों की खूबसूरती खराब करती है, बल्कि खुजली, जलन और बाल झड़ने की वजह भी बन सकती है। बदलता मौसम, गलत हेयर केयर रूटीन और केमिकल-युक्त प्रोडक्ट्स स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे रूसी की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में महंगे एंटी-डैंड्रफ शैम्पू हर बार कारगर साबित हों, यह ज़रूरी नहीं। अच्छी बात यह है कि हमारी रसोई और घर में मौजूद कुछ आसान चीज़ों से ही रूसी को जड़ से खत्म किया जा सकता है. नारियल तेल, एलोवेरा, नीम से लेकर प्याज के रस तक,ये घरेलू उपाय स्कैल्प को पोषण देकर उसे हेल्दी स्कैल्प बनाने में मदद करते हैं.आइए जानते हैं रूसी से छुटकारा पाने के ऐसे ही असरदार और प्राकृतिक नुस्खे.
0