This plant could invite snakes into your home: ज्यादातर लोगों को अपने घर में कई प्रकार के पौधे लगाना बेहद ही पसंद हैं. लेकिन, अब ज़रा सावधान हो जाइए. कई बार जाने-अनजाने में हम अपने बगीचों में ऐसी चीजें लगा देते हैं जो साँपों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. पौधे के शौकीन जिस खास चढ़ने वाले पौधे को अक्सर शुभ मानकर लगाते हैं, वही पौधा आपके बगीचे में साँपों के छिपने का एक सुरक्षित स्थान भी दे रहा है. आखिर क्या है इसके पीछे की वजह जानने के लिए 6 पॉइंट्स पढ़िए.
0