दीपिका पादुकोण का ‘हॉलिडे लुक’, उनकी प्यारी सफेद मिडी ड्रेस की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!
Deepika Padukone Holiday New Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने ‘हॉलिडे मोड’ को लेकर बेहद ही उत्साहित नज़र आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक शानदार आइवरी मिडी ड्रेस में तस्वीरें शेयर की हैं. यह ड्रेस भारतीय लेबल ‘एका’ की है और इसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है. बारीक कारीगरी और आरामदायक फिटिंग वाली इस ड्रेस में दीपिका का लुक बेहद शांत और दमकता हुआ देखने को मिल रहा है. उनके फैंस भी उनकी इस प्यारी सी ड्रेस की जमकर सराहना कर रहे हैं.
'हॉलिडे मोड' की झलक
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी 'हॉलिडे मोड' की तस्वीरें शेयर कीं है, जिसमें वह एक शांत और आरामदायक (Chic and Comfy) सफेद मिडी ड्रेस में नज़र आ रही हैं.
डिजाइनर लेबल 'एका'
यह खूबसूरत आइवरी रंग की मिडी ड्रेस प्रतिष्ठित भारतीय फैशन लेबल 'एका' (Eka) की है.
ड्रेस की खासियत
ड्रेस में हाथ से काटे और सिले गए बारीक कढ़ाई वाले पैनल (Hand-cut and stitched embroidered panels) हैं, जो इसे बेहद क्लासी और लुक दे रहे हैं.
स्कैलप्ड हेमलाइन
इस ड्रेस में स्कैलप्ड हेमलाइन (Scalloped Hemline) भी है, जो इसके डिजाइन को बेहद ही खूबसूरती से दर्शाने का काम करती है.
स्टाइलिंग
उन्होंने इस लुक को मिनिमल रखते हुए ड्रेस को एक मैचिंग सफेद श्रग/जैकेट और भूरे-सफेद रंग के आरामदायक जूतों के साथ पेयर किया है.
फैंस की प्रतिक्रिया
फैंस ने इस लुक की तुलना उनकी फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' के वॉर्डरोब से की है और उनके चेहरे पर 'मम्मी ग्लो' की भी जमकर तारीफ की.