New York's 'Gimme Coffee': न्यूयॉर्क की 'गिम्मी कॉफी' ने अपने डिकैफ (बिना कैफीन वाली) कॉफी पॉड्स को बाजार से वापस बुला लिया है क्योंकि उनमें अनजाने में कैफीन पाया गया है. इसके साथ ही अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने इसे 'क्लास II' जोखिम की श्रेणी में रखा है, जो स्वास्थ्य के लिए मध्यम स्तर का एक बड़ा खतरा पैदा कर सकता है.