Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • रिश्ते में दरार? लड़कियां ‘धोखा’ देने से पहले देती हैं ये 4 हिंट्स, कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं इन्हें नज़रअंदाज़?

रिश्ते में दरार? लड़कियां ‘धोखा’ देने से पहले देती हैं ये 4 हिंट्स, कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं इन्हें नज़रअंदाज़?

Avoid these mistakes in relationship: रिश्तों में दूरियां कभी भी अचानक नहीं आतीं है, इसके पीछे कोई बहुत बड़ी वजह होती है, जिसकी वदह से आपके रिश्ते तेज़ी से खत्म होते जा रहे हैं. प्यार कम होने या किसी अन्य बदलाव की वजह से ही लोग सबसे पहले अपनी छोटी-छोटी हरकतों और व्यवहार से बदलने लगते हैं.  मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, किसी रिश्ते में भावनात्मक या शारीरिक रूप से दूरी बनने से पहले कुछ संकेत दिखाई दे सकते हैं, और यह संकेत अक्सर पार्टनर के व्यवहार में आए बड़े बदलावों के रूप में बाहर सामने आ जाते हैं. अगर आप भी समय रहते इन संकेतों को पहचान लेते हैं, तो आप स्थिति को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं.

Last Updated: December 9, 2025 | 7:17 PM IST
Formal or Bitter Tone - Photo Gallery
1/7

औपचारिक या कड़वी बातचीत

शुरुआत में पहले बात करने के तरीके में बदलाव देखने को मिलता है, जो बातें पहले प्यार से होती थीं, अब वही औपचारिक यानी की (Formal) या कड़वी लगने लगती हैं.

Taunting and Underestimating Feelings - Photo Gallery
2/7

ताने मारना और भावनाओं को हल्के में लेना

उसकी बातें अब पहले जैसी मीठी नहीं लगतीं है. दरअसल, बातों में चुभन लाना, ताने मारना और आपकी भावनाओं को हल्के में लेना, यह सब बदलते रिश्ते के संकेत देते हैं.

Reduced Talk Time - Photo Gallery
3/7

बातचीत का समय कम होना

पहले जहां वह देर-देर तक बात करती थी, अब वह 2 से 3 मिनट में कॉल खत्म कर देती है. इसके अलावा चैट जल्दी बंद करना और 'बाद में बात करते हैं' कहना आम बात हो जाती है.

Frequent Excuses - Photo Gallery
4/7

लगातार बहाने बनाना

समय न होना, काम में बिजी होना या मूड नहीं होना जैसे बहाने बार-बार सामने से आने लगते हैं, असल में, वह बातचीत से बचना चाहती है, लेकिन खुलकर यह बात कहने से कतराती हैं

Increased Calls citing Relatives - Photo Gallery
5/7

रिश्तेदारों के नाम पर बढ़ते फोन

धीरे-धीरे रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम पर आने वाले फोन बढ़ जाते हैं. हर कॉल को बहुत जरूरी बताया जाता है, जबकि असल वजह अक्सर कुछ और ही मानी जाती है.

Change in Routine and Lifestyle - Photo Gallery
6/7

रूटीन और लाइफस्टाइल में बदलाव

वह अचानक अपनी रूटीन, लाइफस्टाइल और यहां तक कि फोन की प्राइवेसी में भी पूरी तरह से बदलाव करना शुरू कर देती हैं. यह दिखाता है कि वह अब अपनी दुनिया में आपको किसी भी हाल में शामिल नहीं करना चाहती हैं.

Emotional Distance and Disinterest - Photo Gallery
7/7

भावनात्मक दूरी और अरुचि

उसके व्यवहार में एक सामान्य तरीके का बदलाव देखने को मिलता है. लड़कियां भावनात्मक रूप से दूर हो जाती हैं और जो यह छोटी-छोटी बातें मिलकर बताती हैं कि अब आपका रिश्ता खत्म होने की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.