जानें क्या होता है डबल डेटिंग? इस नए ट्रेंड ने कैसे बदली प्यार और रिश्तों की परिभाषा?
What is Double Dating: आज की इस 21वीं सदी में हर कोई डबल डेटिंग कल्चर को तेज़ी से अपनाने में जुटा हुआ है. जिसको लेकर दुनियाभर में इसकी चर्चा भी लगातार की जा रही है. डबल डेटिंग कल्चर तेज़ी से खास तौर से युवाओं में ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है, जिसमें कपल या दो लड़कों और दो लड़कियों का समूह एक साथ डेट जाना ज्यादा पसंद करते हैं. आखिर क्या है ये डबल डेटिंग कल्चर जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.
डबल डेटिंग क्या है?
डबल डेटिंग में दो अलग-अलग कपल या फिर दो दोस्त (लड़के) और दो दोस्त (लड़कियाँ) एक साथ मिलते हैं. इस दौरान सभी एक साथ कैफे, रेस्तरां, मूवी या फिर किसी एक्टिविटी के लिए जाते हैं, जिससे माहौल हल्का और तनावमुक्त बना रहता है.
लोकप्रियता में वृद्धि
प्यार तलाशने के तरीके में कुछ ज्यादा ही बदलाव आया है और डबल डेटिंग आज के युग में एक उभरता हुआ ट्रेंड है, जिससे हर कोई अपनाने में जुटा हुआ है. टिंडर की 'ईयर इन स्वाइप 2025' रिपोर्ट के मुताबिक, डबल डेटिंग का कल्चर तेज़ी से बढ़ रहा है, और इसमें महिलाओं की सबसे ज्यादा अहम भूमिका देखने को मिल रही है.
टिंडर का डबल डेटिंग फ़ीचर
ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म टिंडर ने डबल डेटिंग के लिए एक विशेष फ़ीचर लॉन्च किया था, जिसमें एक व्यक्ति अपने तीन दोस्तों तक के साथ जुड़कर एक ग्रुप कार्ड बनाता है, और जब दूसरा ग्रुप राइट स्वाइप करता है, तो मैच बन जाता है और सभी ग्रुप चैट रूम में बातचीत भी कर सकते हैं.
पार्टनर का असली स्वभाव परखना
डबल डेटिंग एक तरह से पार्टनर को परखने का मौका देती है कि वह अपने फ्रेंड सर्किल या फिर किसी तरह के सामाजिक माहौल में कैसे बर्ताव करता है. हांलाकि, इससे यह पता चलता है कि पार्टनर सामाजिक है और साथ ही दूसरों की बात भी सुनता है, सहज है या सिर्फ आपको इम्प्रेस करने के लिए अच्छा व्यवहार करता है.
रेड फ्लैग पहचानना आसान
जब पार्टनर में कोई "रेड फ्लैग" होता है, तो डबल डेटिंग में उसे आसानी से पहचाना जा सकता. यानी की, ग्रुप के अन्य दोस्तों की राय मिलने से आपका आत्मविश्वास और भी ज्यादा बढ़ता है और आप पार्टनर के व्यवहार को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश कर पाते हैं.
तनावमुक्त माहौल
सिंगल डेट के विपरीत, डबल डेट पर 'क्या बोलूँ' या 'कहीं चुप्पी न छा जाए' जैसे दबाव कम देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही चार लोगों के होने से बातचीत के मुद्दे बने रहते हैं. जैसे की हँसी-मज़ाक बढ़ता है, और साथ ही एक तरह का Awkward Silence पूरी तरह से खत्म हो जाता है.