What is Double Dating: आज की इस 21वीं सदी में हर कोई डबल डेटिंग कल्चर को तेज़ी से अपनाने में जुटा हुआ है. जिसको लेकर दुनियाभर में इसकी चर्चा भी लगातार की जा रही है. डबल डेटिंग कल्चर तेज़ी से खास तौर से युवाओं में ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है, जिसमें कपल या दो लड़कों और दो लड़कियों का समूह एक साथ डेट जाना ज्यादा पसंद करते हैं. आखिर क्या है ये डबल डेटिंग कल्चर जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.
0