पुतिन की ‘घोस्ट ट्रेन’ का क्या है चौंकाने वाला रहस्य? सच में इसमें कोई भूत या सिर्फ सुरक्षा का साया?
Putin Ghost Train: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ‘घोस्ट ट्रेन’ एक सुपर-सीक्रेट और गुप्त निजी ट्रेन है जिसमें किसी तरह का कोई भी भूत नहीं है. इसे इसकी रहस्यमय और बिना ट्रैक वाली प्रकृति की वजह से ही यह नाम दिया गया है. दरअसल, यह ट्रेन आलीशान सुविधाओं से लैस है, जिसमें 20 से ज्यादा जिम, स्पा और एक कॉस्मेटोलॉजी सेंटर शामिल हैं. तो वहीं, पुतिन हवाई यात्रा से बचने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घरेलू दौरों पर इस भूतिया ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं.
रहस्यमय नाम
इस ट्रेन का कोई औपचारिक नाम नहीं है, लेकिन इसके गुप्त होने की वजह से इसे 'घोस्ट ट्रेन' भी कहा जाता है. यह ज्यादातर बिना ट्रैक किए चलती है, जिससे इसकी यात्रा का पता लगाना लगभग असंभव हो जाता है.
सुपर-सीक्रेट और बख्तरबंद
घोस्ट ट्रेन पूरी तरह से बख्तरबंद (Armored) है. यह अत्यधिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है और राष्ट्रपति पुतिन इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से हवाई यात्रा से बचने और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए ही करते हैं.
आलीशान सुविधाएं
लीक हुए दस्तावेजों के मुताबिक, यह ट्रेन किसी चलते-फिरते महल से कम नहीं है लगता है. इसमें कई आलीशान और लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं.
लग्जरी और स्वास्थ्य केंद्र
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में यात्रियों के लिए जिम, स्पा और यहां तक कि एक कॉस्मेटोलॉजी सेंटर जैसी उच्च-स्तरीय सुविधाएं भी पूरी तरह से शामिल हैं.
विशाल और भव्य
यह ट्रेन 20 से ज्यादा कैरिज (Carriages) के साथ विशाल है, जो बताता है कि यह केवल एक परिवहन का साधन नहीं, बल्कि एक मोबाइल कमांड सेंटर और आवास भी है.
घरेलू यात्राओं का पसंदीदा साधन
ऐसा कहा जाता है कि राष्ट्रपति पुतिन देश के घरेलू दौरे (Domestic Tours) के लिए हवाई यात्रा की तुलना में इसी गुप्त ट्रेन का ज्यादातर इस्तेमाल करते है, जो उनकी सुरक्षा व्यवस्था का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा में से एक है.