Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • महिलाएं रात में भूलकर भी नहीं करें ये सात काम, नहीं तो हो सकती है कोई अनहोनी

महिलाएं रात में भूलकर भी नहीं करें ये सात काम, नहीं तो हो सकती है कोई अनहोनी

Women should not do this before going to sleep at night: शास्त्रों और ज्योतिषीय मान्यताओं के मुताबिक, पूरे दिन किए गए कार्यों का सीधा असर भाग्य पर ही पड़ता है. नीचे विशेष रूप से महिलाओं के लिए रात में सोने से पहले बताए गए 7 कार्य दिए गए हैं जो महिलाओं को भूलकर भी रात के समय में कभी नहीं करना चाहिए.

Last Updated: December 12, 2025 | 6:56 PM IST
Sleeping with open hair - Photo Gallery
1/7

खुले बाल में सोना

महिलाओं को रात में, खासकर अकेले सोते समय, बाल खुले करके नहीं सोना चाहिए. शास्त्रों में माना जाता है कि खुले बाल नकारात्मक ऊर्जाओं या फिर बुरी शक्तियों को अपनी तरफ तेज़ी से आकर्षित करने का काम करते हैं.

Sleeping with perfume at night - Photo Gallery
2/7

रात में इत्र लगाकर सोना

महिलाओं को रात में इत्र (Perfume) लगाकर घर से बाहर जाने या फि सोने से हमेशा बचना चाहिए. दरअसल, इत्र की तेज़ सुगंध नकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करती है, जिससे आपकी नींद पर भारी असर पड़ सकता है.

Hair styling after sunset - Photo Gallery
3/7

सूर्यास्त के बाद बाल संवारना

शास्त्रों के मुताबिक, महिलाओं को सूर्यास्त के बाद कंघी से अपने बाल नहीं संवारने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस समय बाल संवारने से धन की देवी माँ लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं.

To argue or fight - Photo Gallery
4/7

वाद-विवाद या लड़ाई-झगड़ा करना

रात के समय महिलाओं को किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े या वाद-विवाद करने से बचने की कोशिश करनी चाहिए. तो वहीं, रात में किए गए झगड़े न केवल मानसिक अशांति और नींद पर बुरा असर डालते हैं, बल्कि घर में नकारात्मक ऊर्जा को और भी तेज़ी से बढ़ाते हैं.

Eat yogurt at night and sleep - Photo Gallery
5/7

रात के समय में दही खाकर सोना

लेकिन, यह नियम स्त्री-पुरुष दोनों के लिए है, शास्त्रों में रात के समय कभी भी दही खाकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि दही खाकर सोने से आपके रिश्तों पर बुरा असर पड़ता है.

Cutting nails or hair - Photo Gallery
6/7

नाखून या फिर बाल काटना

रात में नाखून और बाल काटना भी हिंदू धर्म के शास्त्रों में वर्जित कार्यों में शामिल है. इसके साथ ही गलत समय पर किए गए ये कार्य जीवन और भाग्य पर हमेशा के लिए नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.

Sewing or tailoring - Photo Gallery
7/7

कपड़े सिलना या फिर सिलाई का काम

रात के समय कपड़े सिलने या फिर सिलाई से जुड़े काम को करने से हमेशा बचने की कोशिश करनी चाहिए. ज्योतिष में इसे रात के लिए सही समय नहीं माना गया है और इसका असर सीधा-सीधा महिलाओं के भाग्य पर ही पड़ता है.