Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Makar Sankranti 2026 Wishes: इन खूबसूरत संदेशो से भेजें परिवारवालों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, लगाए वाट्सएप स्टेटस

Makar Sankranti 2026 Wishes: इन खूबसूरत संदेशो से भेजें परिवारवालों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, लगाए वाट्सएप स्टेटस

Makar Sankranti 2026 Wishes: आज सूर्य ग्रह धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसा में आज उत्तरायण की शुरुआत हो रही है, यानी आज मकर संक्रांति, जिसे आज पूरे भारत में बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह साल का पहला बड़ा त्योहार होता है और इसे नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन लोग एक रिश्तेदारों, परिवार वालों और दोस्तो को मकर संक्रांति की बधाइयां देते हैं. अगर आप भी अपने करीबियों को मकर संक्रांति की बधाइया देने चाहते हैं, या अच्छा मकर संक्रांति पर अच्छा वाट्सएप स्टेट्स और मैसेज भेजना चाहते हैं, तो यहां देखें मकर संक्रांति के लिए खूबसूरत संदेश 

Last Updated: January 14, 2026 | 12:01 AM IST
wish your relatives on Makar Sankranti - Photo Gallery
1/10

इस तरह दें मकर संक्रांति पर रिश्तेदारों बधाई

आज फिर बदली-बदली सी है कुछ हवा,
पूरे हो आपके सपने और मिले सारी खुशियां।
खुशियां लेकर आया है मकर संक्रांति का पर्व

Put this WhatsApp status on Makar Sankranti - Photo Gallery
2/10

मकर संक्रांति पर लगाए ये वाट्सएप स्टेटस

जैसे गुड़ में होती है मिठास, वैसे ही आपके जीवन में रहे खुशियों का वास। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

Send this message to your friends on Makar Sankranti - Photo Gallery
4/10

मकर संक्रांति पर दोस्तों को भेजें ये मैसेज

खेतों में लहराई है सुनहरी सी मुस्कान, आसमान में पतंगों ने भरी है उड़ान।
धीरे से कहता है मकर संक्रांति का ये पर्व, मेहनत किसी की भी नहीं जाती है बेकार ।।

Makar Sankranti 2026 Wishes: इन खूबसूरत संदेशो से भेजें परिवारवालों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, लगाए वाट्सएप स्टेटस - Gallery Image
5/10

मकर संक्रांति का त्योहार बनाए इन संदेशों से खास

बासमती चावल हों और उड़द की दाल, घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार, दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार, मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार।

Good WhatsApp status for Makar Sankranti - Photo Gallery
6/10

मकर संक्रांति के लिए अच्छा वाट्सएप स्टेटस

घर-आंगन में गूंजे हंसी-किलकारी, पतंग के साथ उड़े सपनों की सवारी। रिश्ते में हो मिठास और प्यार की बहार, इस साल आपका हर सपना हो साकार, मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं।

Wish Makar Sankranti on WhatsApp status - Photo Gallery
7/10

वाट्सएप स्टेटस पर दें इस संदेश से मकर संक्रांति की बधाई

सूरज आज से नया सफर शुरू करता है,
हर मन में उम्मीद का एक नया दीप जलता है।
हमारी ओर से मकर संक्रांति का है पावन संदेश,
अंधेरे के बाद हमेशा उजाला जरूर मिलता है।।

send this special message to your family members On Makar Sankranti - Photo Gallery
8/10

मकर संक्रांति का दिन परिवार वालों को भेजे ये खास मैसेज

काट न सके कभी कोई पतंग आपकी, ना टूटे डोर विश्वास की, छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है, ऊंचाइयां आसमान की।

Wish your family members on Makar Sankranti - Photo Gallery
10/10

परिवार वालों को दें मकर संक्रांति पर ऐसे बधाई

तिल-गुड़ जैसी जिंदगी में हो मिठास, हर रिश्ते में बना रहे सदा विश्वास। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण