Makar Sankranti 2026 Wishes: इन खूबसूरत संदेशो से भेजें परिवारवालों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, लगाए वाट्सएप स्टेटस
Makar Sankranti 2026 Wishes: आज सूर्य ग्रह धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसा में आज उत्तरायण की शुरुआत हो रही है, यानी आज मकर संक्रांति, जिसे आज पूरे भारत में बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह साल का पहला बड़ा त्योहार होता है और इसे नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन लोग एक रिश्तेदारों, परिवार वालों और दोस्तो को मकर संक्रांति की बधाइयां देते हैं. अगर आप भी अपने करीबियों को मकर संक्रांति की बधाइया देने चाहते हैं, या अच्छा मकर संक्रांति पर अच्छा वाट्सएप स्टेट्स और मैसेज भेजना चाहते हैं, तो यहां देखें मकर संक्रांति के लिए खूबसूरत संदेश
इस तरह दें मकर संक्रांति पर रिश्तेदारों बधाई
आज फिर बदली-बदली सी है कुछ हवा,
पूरे हो आपके सपने और मिले सारी खुशियां।
खुशियां लेकर आया है मकर संक्रांति का पर्व
मकर संक्रांति पर लगाए ये वाट्सएप स्टेटस
जैसे गुड़ में होती है मिठास, वैसे ही आपके जीवन में रहे खुशियों का वास। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
मकर संक्रांति भेजे ये खूबसूरत संदेश
नई शुरुआत, नई उम्मीद, संक्रांति का यह पर्व आपके लिए हो बहुत ही सुखद। मकर संक्रांति की बधाई
मकर संक्रांति पर दोस्तों को भेजें ये मैसेज
खेतों में लहराई है सुनहरी सी मुस्कान, आसमान में पतंगों ने भरी है उड़ान।
धीरे से कहता है मकर संक्रांति का ये पर्व, मेहनत किसी की भी नहीं जाती है बेकार ।।
मकर संक्रांति का त्योहार बनाए इन संदेशों से खास
बासमती चावल हों और उड़द की दाल, घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार, दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार, मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार।
मकर संक्रांति के लिए अच्छा वाट्सएप स्टेटस
घर-आंगन में गूंजे हंसी-किलकारी, पतंग के साथ उड़े सपनों की सवारी। रिश्ते में हो मिठास और प्यार की बहार, इस साल आपका हर सपना हो साकार, मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं।
वाट्सएप स्टेटस पर दें इस संदेश से मकर संक्रांति की बधाई
सूरज आज से नया सफर शुरू करता है,
हर मन में उम्मीद का एक नया दीप जलता है।
हमारी ओर से मकर संक्रांति का है पावन संदेश,
अंधेरे के बाद हमेशा उजाला जरूर मिलता है।।
मकर संक्रांति का दिन परिवार वालों को भेजे ये खास मैसेज
काट न सके कभी कोई पतंग आपकी, ना टूटे डोर विश्वास की, छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है, ऊंचाइयां आसमान की।
इंस्टा पर लगाए ये मकर संक्रांति का स्टेटस
मीठे गुड़ में मिल गया तिल, उड़ी पतंग और खिल गया दिल, हर दिन सुख और शांति मिले आपको, शुभ मकर संक्रांति।
परिवार वालों को दें मकर संक्रांति पर ऐसे बधाई
तिल-गुड़ जैसी जिंदगी में हो मिठास, हर रिश्ते में बना रहे सदा विश्वास। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।