Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Makar Sankranti Wishes 2026: संक्रांति पर दोस्तों और रिश्तदारों को भेजें ये मैसेज, खुशियों से भर जाएगा जीवन!

Makar Sankranti Wishes 2026: संक्रांति पर दोस्तों और रिश्तदारों को भेजें ये मैसेज, खुशियों से भर जाएगा जीवन!

Makar Sankranti Wishes 2026: मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है. यह पर्व धार्मिक, ज्योतिषीय और खगोलीय परिवर्तन के लिहाज से काफी अहम माना जाता है. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में इस समय बनने वाले योगों का प्रभाव काफी सकारात्मक माना जाता है. यही वजह है कि मकर संक्रांति को दान, नए संकल्पों की शुरुआत और आत्मशुध्दि के तौर पर भी अच्छा माना जाता है. इस दिन से सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरायण की शुरुआत होती है. मकर संक्रांति को पूरे देश में लोग अपनी परंपराओं के अनुसार मनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इस दिन पर अपने दोस्तों, रिलेटिव और खास लोगों को शुभ संदेश भेज सकते हैं. 

Last Updated: January 12, 2026 | 3:30 PM IST
Makar Sankranti Wishes 2026 - Photo Gallery
2/7

मैसेज से अपनों का बन जाएगा दिन

ऊंची पतंग और खुला आकाश,
संक्रांति पर छाए हर्षोल्लास.
आपकी जिंदगी में नई रोशनी आए,
खुशियों से हर दिन मुस्कुराए.

Makar Sankranti Wishes 2026 - Photo Gallery
3/7

संक्रांति की शुरूआत मोटिवेशन के साथ

तिल-गुड़ की मिठास और पतंगों की उड़ान,
आपके जीवन में लाए सफलता और सम्मान.
सूर्यदेव की कृपा से आपकी झोली भर जाए,
खुशियों और समृद्धि से हर दिन मुस्काएं.

Makar Sankranti Wishes 2026 - Photo Gallery
4/7

तिल के लड्डू से करें दिन की शुरुआत

फसल की खुशबू, पतंगों की डोर,
खुशियां आएं आपके घर बार-बार.
सर्द हवाओं में तिल-गुड़ की मिठास,
पतंगों के संग मने खुशियों का एहसास.

Makar Sankranti Wishes 2026 - Photo Gallery
5/7

अपनों संग बांटें खुशियों की मिठास

"सूर्यदेव की कृपा से धन-धान्य की हो भरमार,
खुशियों और प्रेम से सजे आपका परिवार.
"सूरज की किरणों से हो हर दिन रौशन,
तिल-गुड़ की मिठास से भर जाए जीवन.

Makar Sankranti Wishes 2026 - Photo Gallery
6/7

नए संकल्प के साथ जीवन में आगे बढ़ें

तिल-गुड़ जैसी जिंदगी में हो मिठास,
हर रिश्ते में आपके बना रहे सदा विश्वास.
सूरज की किरणें कहें कि अब अंधेरा है दूर,
अब अपना सा लगेगा हर एक एहसास.

Makar Sankranti Wishes 2026 - Photo Gallery
7/7

हैप्पी मकर संक्रांति से बांटें खुशियां

सर्द हवाओं में धूप की नरमी है खास,
मकर संक्रांति लाती है एक नया विश्वास.
मेहनत का फल मीठा होता है हर बार,
इस साल सारी मुश्किलों से आप हो पार.

Home > Scroll Gallery > Makar Sankranti Wishes 2026: संक्रांति पर दोस्तों और रिश्तदारों को भेजें ये मैसेज, खुशियों से भर जाएगा जीवन!

Makar Sankranti Wishes 2026: संक्रांति पर दोस्तों और रिश्तदारों को भेजें ये मैसेज, खुशियों से भर जाएगा जीवन!

Makar Sankranti Wishes 2026: मकर संक्रांति को पूरे देश में लोग अपनी परंपराओं के अनुसार मनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इस दिन पर अपने दोस्तों, रिलेटिव और खास लोगों को शुभ संदेश भेज सकते हैं.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 12, 2026 15:30:39 IST

Makar Sankranti Wishes 2026: मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है. यह पर्व धार्मिक, ज्योतिषीय और खगोलीय परिवर्तन के लिहाज से काफी अहम माना जाता है. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में इस समय बनने वाले योगों का प्रभाव काफी सकारात्मक माना जाता है. यही वजह है कि मकर संक्रांति को दान, नए संकल्पों की शुरुआत और आत्मशुध्दि के तौर पर भी अच्छा माना जाता है. इस दिन से सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरायण की शुरुआत होती है. मकर संक्रांति को पूरे देश में लोग अपनी परंपराओं के अनुसार मनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इस दिन पर अपने दोस्तों, रिलेटिव और खास लोगों को शुभ संदेश भेज सकते हैं. 

MORE NEWS