0
Midnight Craving Recipes: जब रात आधी रात के बाद लंबी खिंच जाती है, तो एक खास तरह की भूख लगती है. रेगुलर डिनर अब काम नहीं आता. आप उस पॉइंट से आगे निकल चुके होते हैं जहां भूख लगना इमरजेंसी जैसा लगता है. इसके बजाय, आप उस अजीब स्थिति में होते हैं जहां खाना जरूरत के बजाय सिर्फ़ मज़े के लिए होता है. आधी रात को अलग तरह का खाना चाहिए होता है. न भारी, न हल्का. कुछ ऐसा जो बीच का हो, जिसमें ज़्यादा तैयारी न करनी पड़े और जिसे खाने के बाद पेट भारी न लगे. आधी रात का खाना रेगुलर खाने से बिल्कुल अलग कैटेगरी का होता है. इसके लिए ऐसी रेसिपी चाहिए होती हैं जिन्हें पहले से तैयार किया जा सके, जल्दी से बनाया जा सके, और खड़े होकर, बैठकर, बात करते हुए और हंसते हुए खाया जा सके. ऐसे में चलिए जानें कि आधी रात की क्रेविंग को शांत करने के कुछ फटाफट बनाने वाली रेसिपी.