Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Minissha Lamba Birthday: जब एक्ट्रेस ने ली थी शपथ… एक्ट्रेस ने डेटिंग को लेकर किया खुलासा

Minissha Lamba Birthday: जब एक्ट्रेस ने ली थी शपथ… एक्ट्रेस ने डेटिंग को लेकर किया खुलासा

Minissha Lamba: बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्टर्स मिनिषा लांबा आज अपना अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं.  एक्ट्रेस वर्तमान समय में एक व्यक्ति को डेट कर रही हैं. हालांकि उन्होंने उसेे सीक्रेट रखा है. हाल ही में  एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में एक्टर्स को भविष्य में कभी डेट न करने की बात कही थी. आइए जानते हैं इसकी वजह क्या है? दरअसल,  RJ सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जिस एक्टर को वह डेट कर रही थीं, उसने उन्हें धोखा दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने उसे बहुत बड़ा फ्लर्टी भी कहा था. जानकारी के अनुसार, 36 वर्षीय एक्ट्रेस निमिषा अभी एक खूबसूरत से रिलेशन में हैं. इससे पहले वे रेस्टोरेंट मालिक रयान थाम के साथ शादी के बंधन में थीं लेकिन बीते साल कानूनी तौर पर उनका तलाक हो गया. 

Last Updated: January 18, 2026 | 1:12 PM IST
Minissha Lamba - Photo Gallery
1/6

'वो बहुत फ्लर्टी था'

इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या किसी एक्टर ने उन्हें कभी धोखा दिया है, तो मिनिषा ने सिद्धार्थ कन्नन से कहा कि वे एक समय पर एक एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन वो इंसान एक बहुत बड़ा फ्लर्टी इंसान था. उसकी पर्सनैलिटी ही एक फ्लर्टी वाली थी.

Minissha Lamba - Photo Gallery
2/6

'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से किसी को डेट नहीं करूंगी'

उन्होंने आगे कहा कि इसी वजह से वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के किसी भी इंसान को डेट नहीं करतीं और भविष्य में भी नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि उनके पास हर समय बहुत ज्यादा टेम्प्टेशन होता है.

Minissha Lamba - Photo Gallery
3/6

क्यों नहीं बताई वजह?

उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं क्योंकि बहुत से लोग हैं जो एक्टर्स को डेट कर रहे हैं और इस बारे में कोई बयान देना ठीक नहीं होगा, जिससे किसी को दुख हो. निमिषा ने इंटरव्यू में कहा कि ये मेरा पर्सनल फैसला था, जो मैंने अपने लिए लिया. मुझे लगता है कि रिलेशनशिप पहले से ही बहुत मुश्किल होते हैं.

Minissha Lamba With Ex Husband - Photo Gallery
4/6

पति से अलग होना था मुश्किल

उन्होंने कहा कि उनके लिए तलाक लेना और अपने पति से अलग होना काफी मुश्किल था लेकिन उन्हें विश्वास है कि उन्हें फिर से सच्चा प्यार मिलेगा.

Minissha Lamba - Photo Gallery
5/6

रिलेशनशिप को रखना चाहती हैं सीक्रेट

वहीं उन्होंने बताया कि वे वर्तमान समय में किसी को डेट कर रही हैं लेकिन उसकी पहचान को सीक्रेट रखना चाहती हैं. वे इस रिलेशनशिप में खुश हैं.

Minissha Lamba - Photo Gallery
6/6

इन फिल्मों ने किया काम

अगर उनके काम की बात करें तो निमिषा ने किडनैप, दस कहानियां, एंथनी और शौर्य जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हीर एंड हीरो और डबल दी ट्रबल जैसी पंजाबी फिल्मों में भी बेहद खूबसूरती से किरदार निभाए हैं.

Home > Scroll Gallery > Minissha Lamba Birthday: जब एक्ट्रेस ने ली थी शपथ… एक्ट्रेस ने डेटिंग को लेकर किया खुलासा

Minissha Lamba Birthday: जब एक्ट्रेस ने ली थी शपथ… एक्ट्रेस ने डेटिंग को लेकर किया खुलासा

Minissha Lamba: एक्ट्रेस मिनिषा लांबा अपना 36वां जन्नेमदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस सीक्रेटली किसी को डेट कर रही हैं. हालांकि वो कोई एक्टर नहीं है क्योंकि कुछ समय पहले उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे किसी एक्टर को डेट नहीं करना चाहतीं. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है?

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: 2026-01-18 13:26:36

Mobile Ads 1x1

Minissha Lamba: बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्टर्स मिनिषा लांबा आज अपना अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं.  एक्ट्रेस वर्तमान समय में एक व्यक्ति को डेट कर रही हैं. हालांकि उन्होंने उसेे सीक्रेट रखा है. हाल ही में  एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में एक्टर्स को भविष्य में कभी डेट न करने की बात कही थी. आइए जानते हैं इसकी वजह क्या है? दरअसल,  RJ सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जिस एक्टर को वह डेट कर रही थीं, उसने उन्हें धोखा दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने उसे बहुत बड़ा फ्लर्टी भी कहा था. जानकारी के अनुसार, 36 वर्षीय एक्ट्रेस निमिषा अभी एक खूबसूरत से रिलेशन में हैं. इससे पहले वे रेस्टोरेंट मालिक रयान थाम के साथ शादी के बंधन में थीं लेकिन बीते साल कानूनी तौर पर उनका तलाक हो गया. 

MORE NEWS