Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • 2025 में किस बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक? टॉप-5 में दो भारतीय, देखें लिस्ट

2025 में किस बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक? टॉप-5 में दो भारतीय, देखें लिस्ट

Year Ender 2025: साल 2025 खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल लगभग सभी बड़े इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथे एशेज टेस्ट के साथ ही यह कैलेंडर ईयर खत्म हुआ. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने साल 2025 में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. इन टॉप-4 बल्लेबाजों की लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इनमें से एक खिलाड़ी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है. देखें पूरी लिस्ट…

Last Updated: December 28, 2025 | 7:09 PM IST
Joe Root - Photo Gallery
1/5

जो रूट

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने साल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. वह इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2025 में कुल 25 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 7 शतक लगाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1,613 रन निकले हैं.

Shubman Gill - Photo Gallery
2/5

शुभमन गिल

वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला टी20 क्रिकेट में भले ही शांत रहा, लेकिन उन्होंने टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया. गिल ने इस साल कुल 35 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें 1,765 रन बनाए हैं. साल 2025 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में गिल संयुक्त रूप से रूट के साथ पहले पायदान पर हैं.

Shai Hope - Photo Gallery
3/5

शाई होप

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शाई होप ने तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल कुल 42 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें 1,760 रन बनाए. इस दौरान होप के बल्ले से 5 शतक भी निकले.

Tom Latham - Photo Gallery
4/5

टॉम लैथम

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान टॉम लैथम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 मैच खेले हैं, जिनमें कुल 792 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं.

Yashasvi Jaiswal - Photo Gallery
5/5

यशस्वी जायसवाल

इस लिस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पांचवें नंबर पर हैं. जायसवाल ने इस साल 14 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 4 शतक के साथ कुल 916 रन बनाए हैं.

More News