Most ODI Sixes In 2025: इस साल वनडे में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी नंबर-1
Most ODI Sixes In 2025: साल 2025 में टीम इंडिया का अभियान पूरा हो चुका है. अब भारतीय टीम अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए उतरेगी. इस सीरीज में सिक्स हिटर रोहित शर्मा मैदान में उतरेंगे. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ वनडे मुकाबले खेलते हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है. वह दुनिया के सबसे बड़े सिक्स हिटर माने जाते हैं. हालांकि साल 2025 में वनडे इंटरनेशनल में किसी दूसरी खिलाड़ी ने रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के लगाए हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट…
जॉर्ज मंसी
स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मंसी ने इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. उन्होंने साल 2025 में 11 पारियों में कुल 34 छक्के लगाए हैं.
रोहित शर्मा
साल 2025 में सबसे ज्यादा वनडे सिक्स लगाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने इस साल वनडे इंटरनेशनल में 14 मैचों में कुल 24 छक्के लगाए हैं. इतना ही नही, रोहित शर्मा वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 355 छक्के लगाए हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. ब्रेविस ने इस साल वनडे इंटरनेशनल में 9 मैचों में 20 छक्के लगाने का काम किया है
हैरी ब्रुक
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने इस साल वनडे में कुल 20 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 15 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है.
डेरिल मिचेल
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल इस मामले में 5वें नंबर पर हैं. मिचेल ने इस साल 17 मैचों में 19 छक्के लगाए हैं.