Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • आलिया भट्ट के 7 most trendy & stunning look, जिन्हें देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने

आलिया भट्ट के 7 most trendy & stunning look, जिन्हें देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने

यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया भट्ट बॉलीवुड में पली-बढ़ी हैं. उन्हें बेहद कम उम्र में ही फैशन की अच्छी समझ हो गयी थी. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उनके अभिनय कला के साथ उनकी वेशभूषा में भी काफी बदलाव आया है. बॉलीवुड दीवा आलिया के ये 7 ट्रेंडी लुक किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं. 

Last Updated: December 18, 2025 | 3:16 PM IST
All-black Dress - Photo Gallery
1/7

All-black Dress

ब्लैक कलर कभी किसी को निराश नहीं करता. आलिया इस काले लेदर टॉप और सीक्वन पैंट के मिश्रण में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जो किसी भी नाइट आउट के लिए एकदम सही आउटफिट है.

sequin cropped jacket - Photo Gallery
2/7

sequin cropped jacket

आलिया इस सेक्विन क्रॉप जैकेट और मैचिंग पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जैकेट में उनके फ्लैट पेट उनके परफेक्ट फिगर से लोगों को दीवाना बना रहा है. यह पार्टी लुक किसी भी क्लब आउटिंग के लिए बेस्ट है.

blush pink lahenga - Photo Gallery
3/7

blush pink lahenga

अरमान और अनीसा के रिसेप्शन में आलिया मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन किए गए ब्लश पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पेस्टल पिंक और मिंट कलर के लहंगे-चोली का यह कॉम्बिनेशन इस वेडिंग सीजन में मिलेनियल्स के लिए परफेक्ट आउटफिट चॉइस है.

multi-hued sari by Sabyasachi - Photo Gallery
4/7

multi-hued sari by Sabyasachi

क्या आपको किसी दोस्त की डेस्टिनेशन वेडिंग या रिसेप्शन अटेंड करना है? आलिया द्वारा पहनी गई सब्यसाची की ये मल्टीकलर साड़ी ऐसे ओकेजंस के लिए बिलकुल परफेक्ट है. हल्की होने के साथ इसके आकर्षक रंग इसे सबसे अलग और ट्रेंडी बना रहे हैं, जो आलिया भट्ट की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं.

Manish Malhotra Tissue Sari - Photo Gallery
5/7

Manish Malhotra Tissue Sari

मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गयी यह ​​टिशू साड़ी शादी समारोह या घर में पूजा के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. आलिया इस ट्रेडिशनल साड़ी में किसी दिवा से कम नहीं लग रही हैं.

ritu kumar saree - Photo Gallery
6/7

Ritu Kumar Sari Set

रितु कुमार के डिजाइन किये गए इस में साड़ी सेट में आलिया स्वर्ग से उतरी अप्सरा जितनी सुंदर लग रही हैं. यह लुक भव्य भारतीय शादी समारोह के लिए एकदम परफेकट कॉम्बिनेशन है. ब्लाउज के ऊपर जैकेट की अतिरिक्त परत ठंड और पुराने जमाने के फैशन दोनों से बचाती है.

Sabyasachi Sari - Photo Gallery
7/7

Sabyasachi Sari

सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गयी इस साड़ी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रिसेप्शन या कॉकटेल पार्टी के लिए ये बिल्कुल सही ऑउटफिट है.

Home > Scroll Gallery > आलिया भट्ट के 7 most trendy & stunning look, जिन्हें देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने

आलिया भट्ट के 7 most trendy & stunning look, जिन्हें देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने

यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया भट्ट बॉलीवुड में पली-बढ़ी हैं. उन्हें बेहद कम उम्र में ही फैशन की अच्छी समझ हो गयी थी. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उनके अभिनय कला के साथ उनकी वेशभूषा में भी काफी बदलाव आया है. बॉलीवुड दीवा आलिया के ये 7 ट्रेंडी लुक किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: December 18, 2025 15:16:26 IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया भट्ट बॉलीवुड में पली-बढ़ी हैं. उन्हें बेहद कम उम्र में ही फैशन की अच्छी समझ हो गयी थी. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उनके अभिनय कला के साथ उनकी वेशभूषा में भी काफी बदलाव आया है. बॉलीवुड दीवा आलिया के ये 7 ट्रेंडी लुक किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं. 

MORE NEWS