Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • दिलीप जोशी की वजह से मुनमुन दत्ता बनी ‘बबिता जी’, इंटरव्यू में बयां किया पिता को खोने का दर्द

दिलीप जोशी की वजह से मुनमुन दत्ता बनी ‘बबिता जी’, इंटरव्यू में बयां किया पिता को खोने का दर्द

Television Show : लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में ‘बबिता जी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता हाल ही में अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में है. उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के संघर्षों, दिलीप जोशी के साथ अपने खास रिश्ते और अपने पिता को खोने के दुख पर खुलकर बात की है.  

Last Updated: January 20, 2026 | 11:07 AM IST

दिलीप जोशी ने किया था नाम रिकमेंड

मुनमुन ने बताया कि उन्हें 'बबिता जी' का रोल कैसे मिला था उन्होंने खुलासा किया कि दिलीप जोशी (जेठालाल) ने ही शो के मेकर्स को उनका नाम सुझाया था. मुनमुन ने कहा, दिलीप सर और शो के प्रोड्यूसर पहले साथ काम कर चुके थे. जब कास्टिंग चल रही थी, तो उन्होंने मेरा नाम रिकमेंड किया था. उन्होंने यह भी बताया कि दिलीप सर अक्सर उनके काम की तारीफ भी करते है.

bollywood - Photo Gallery
2/5

जेठालाल और बबिता की केमिस्ट्री का राज

फैंस को जेठालाल और बबिता की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद है. इस पर मुनमुन ने कहा कि यह सब Improvisation (सुधार) और आपसी समझ का नतीजा है. वे सीन शुरू होने से पहले साथ में रिहर्सल करते थे और अपनी तरफ से कुछ मजेदार चीजें जोड़ देते है, जिससे सीन और भी नेचुरल लगता है. मुनमुन के लिए दिलीप जोशी एक गुरु की तरह है जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.

bollywood - Photo Gallery
3/5

अमित भट्ट (चंपक चाचा) है 'बेस्टी'

भले ही पर्दे पर चंपक चाचा एक सख्त बुजुर्ग का किरदार निभाते है पर असल जिंदगी में वे मुनमुन के सबसे अच्छे दोस्त भी है. मुनमुन ने उन्हें अपना ‘Bestie’ बताया है उन्होंने कहा कि अमित भट्ट सेट पर बहुत मस्ती करते है और अचानक नाचने लगते है, जिसे देखकर पूरी यूनिट अपनी हंसी नहीं रोक पाती.

bollywood - Photo Gallery
4/5

पिता को खोने का गम और शुरुआती संघर्ष

मुनमुन ने अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर का भी जिक्र किया है साल 2018 में अपने पिता को खोना उनके लिए एक गहरा सदमा था. उन्होंने बताया कि वे आज भी इस दुख से पूरी तरह उबर नहीं पाई है और अक्सर अकेले में भावुक हो जाती है. वे एक छोटे शहर से मुंबई आई थी, जहां उनका कोई सहारा नहीं था. उन्हें ऑडिशन के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था.एक समय ऐसा भी था जब उनके पास पीजी (PG) का किराया देने तक के पैसे नहीं थे.

bollywood - Photo Gallery
5/5

शादी और भविष्य के प्लान

38 की उम्र में भी सिंगल होने पर जब मुनमुन से शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने वे शादी के पीछे भागने वाली लड़की नहीं है अगर किस्मत में होगा तो शादी जरूर होगी. उन्होंने यह भी मजाकिया अंदाज में कहा कि आजकल उन्हें कोरियन एक्टर्स पर काफी क्रश है.

 

Home > Scroll Gallery > दिलीप जोशी की वजह से मुनमुन दत्ता बनी ‘बबिता जी’, इंटरव्यू में बयां किया पिता को खोने का दर्द

Archives

More News