Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • 1 नहीं 3 शादीशुदा एक्टर को दिल दें बैठीं थी ये 90s की ये एक्ट्रेस….क्रिकेटर के प्यार में भी थी दीवानी… रही बदनसीब, अब तक नहीं की शादी

1 नहीं 3 शादीशुदा एक्टर को दिल दें बैठीं थी ये 90s की ये एक्ट्रेस….क्रिकेटर के प्यार में भी थी दीवानी… रही बदनसीब, अब तक नहीं की शादी

Nagma Controversial Love Life:  आज बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा का जन्मदिन है, जो 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है, वो अपनी कातिलाना अदाओं से सुपरहिट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन को कड़ी टक्कर देती थीं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ भी काम किया है. फिल्मों में नगमा की जबरदस्त अदाकारी लोगों को काफी पसंद थी, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में रहती थी. लेकिन नगमा फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाई रहीं. एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर से लेकर कई शादीशुदा एक्टर्स के साथ भी जुड़ा है. आइये आज नगमा के जन्मदिन पर जानते हैं, उनके जीवन से जुड़ी खास बातें  

Last Updated: December 25, 2025 | 1:23 PM IST

आज 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नगमा का जन्मदिन है

पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा आज अपना 51 वां जन्मदिन मना रही है. 90 के दशक में लोग एक्ट्रेसी की खूबसूरती के दीवाने थे. यहीं वजह है कि नगमा इंडस्ट्री में अपने अफेयर की वजह से खुब चर्चा में रही हैं. उनका नाम कई एक्टर्स और एक महशूर क्रिकेटर के साथ भी जुड़ा है.

Nagma made her Bollywood debut with Salman Khan - Photo Gallery
2/10

सलमान खान के साथ नगमा ने किया था बॉलीवुड में डेब्यू

एक्ट्रेस नगमा ने सलमान खान के साथ साल 1980 में फिल्म ‘बागी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया और लोगों को अपना दीवाना बना लिया

Made a career in South cinema - Photo Gallery
3/10

साउथ सिनेमा में बनाया अपना करियर

बॉलीवुड में हिट फिल्म देने के बाद नगमा ने साउथ सिनेमा में भी अपना हाथ अजमाया, जिसके बाद उनकी किस्मत के तारें चमक गए और वो वो देखते ही देखते साउथ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस बन गईं. लेकिन फिल्मों से ज्यादा वो अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में रही.

Nagma was madly in love with Sourav Ganguly - Photo Gallery
4/10

सौरव गांगुली के प्यार में दीवानी थी नगमा

सफलता की ऊंचाइयां छू रही नगमा का नाम पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज सौरव गांगुली के साथ जुड़ा. 2001 में दोनों के अफेयर की चर्चा खबरों में बनी रही.

Nagam met Sourav Ganguly during the World Cup - Photo Gallery
5/10

वर्ल्ड कप के दौरान हुई नगम की सौरव गांगुली की मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नगमा और सौरव गांगुली की मुलाकात 1999 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी और उस दौरान क्रिकेटर पहले से ही शादीशुदा थे. जिसकी वजह से नगमा संग उनके अफेयर की चर्चाओं ने खूब तहलका मचाया

Career stakes led to the breakup of Nagam and Sourav Ganguly - Photo Gallery
6/10

करियर दांव की वजह से हुआ नगम और सौरव गांगुली का ब्रेकअप

अक्सर नगमा और सौरव गांगुली को एक साथ स्पॉट किया जाता था. लेकिन बाद में सामाजिक दबाव की वजह से कपल को अलग होना पड़ा. नगमा ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उनका करियर दांव पर था और इस वजह से हमने अपनी राहें अलग कर ली.

Nagma's name is linked with South actor Sharath Kumar - Photo Gallery
7/10

साउथ एक्टर शरथ कुमार से जुड़ा नगमा का नाम

क्रिकेटर सौरव गांगुली से ब्रेकअप के बाद नगमा साउथ इंडस्ट्री में अपने करियर को लेकर फोकस करने लगीं, लेकिन वहां उनकी नजदीकियां एक्टर शरथ कुमार से हुई और वो भी शादिशुदा थे. दोनों के अफेयर की चर्चा ने खबरों का बजार खूब गर्म किया था.

Ravi Kishan was in love with Nagma - Photo Gallery
8/10

नगमा से प्यार करते थे रवि किशन

अफेयर की वजह से नगमा का साउथ इंडस्ट्री में करियर ढीला पड़ गया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्मों की तरह रुख किया. इस दौरान नगमा का नाम फिर से भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ जुड़ने लगा. नगमा ने रवि किशन के साथ कई फिल्मों में भी काम किया है.

Nagma has not married till date. - Photo Gallery
9/10

आज तक शादी नहीं की नगमा ने शादी

उस दौरान नगमा और रवि किशन को कई मौकों पर साथ में देखा जाता था. मीडिया में खूब चर्चाओं होने के बाद भी एक्ट्रेस ने रवि किशन के साथ अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया. दोनों के अगल होने के बाद एक्ट्रेस ने हालातों से समझौता कर लिया और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं, लेकिन आज तक शादी नहीं की

Nagma's heart has been broken many times - Photo Gallery
10/10

कई बार टूटा है नगमा का दिल

नगमा ने एक इंटरव्यू में बोला था कि 'मेरा कई बार दिल टूटा, लेकिन मैंने समझौता किया. इसमें किसी की गलती नहीं थी.