कभी शीयर में तो कभी गोल्डन ग्लैम… नम्रता मल्ला ने हर लुक से कर दिया दीवानों को बेबस
नम्रता मल्ला अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं के लिए सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रहती हैं. कभी बिकिनी लुक तो कभी ग्लैमरस लिंजरी स्टाइल, हर फोटो में उनकी सिज़लिंग अदा इंटरनेट का टेम्प्रेचर बढ़ा देती है. नम्रता का कॉन्फिडेंस और एक्सप्रेशन्स फैंस के दिलों पर ऐसा असर डालते हैं कि नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.नम्रता ने हर ड्रेस और स्टाइल को अपने अंदाज से इतना खास बना दिया है कि हर तस्वीर एक आग जैसा असर छोड़ जाती है.
ब्लैक कवरअप में नम्रता मल्ला का फ्लोरल बिकिनी लुक
नम्रता मल्ला ब्लैक शीयर कवरअप और फ्लोरल बिकिनी में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. पर्पल लाइटिंग ने इस फोटो को और भी सेंसुअल बना दिया है. उनका यह ड्रीमी और स्लिज़ी लुक फैन्स को दीवाना बना रहा है.
येलो ब्रा और व्हाइट रोब में नम्रता मल्ला का हॉट-केजुअल अंदाज
पीली ब्रा और व्हाइट रोब पहने नम्रता मल्ला एकदम रिलैक्स्ड अंदाज़ में नजर आ रही हैं. ग्लासेज़ के साथ उनकी यह फोटो देख कर फैन्स अपने आप पर काबू नहीं रख पा रहे हैं.
गोल्डन लिंजरी में नम्रता मल्ला की रॉयल अदाएं
गोल्डन लिंजरी सेट और पर्ल हेयरबैंड में नम्रता मल्ला किसी रॉयल क्वीन जैसी नजर आ रही हैं. गोल्ड आउटफिट और एक्सेसरीज़ ने उनके लुक को और खास बना दिया है. यह तस्वीर ग्लैमर और क्लास का परफेक्ट मेल है.
कटआउट ब्लैक बॉडीसूट में नम्रता मल्ला का सिज़लिंग पोज
स्लीक ब्लैक बॉडीसूट और सेंटर कटआउट डिजाइन में नम्रता मल्ला का अंदाज़ एकदम स्टनिंग लग रहा है. मिनिमल बैकग्राउंड और एडिटोरियल स्टाइल ने तस्वीर को एलीगेंट टच दिया है.
ब्लू-व्हाइट बिकिनी में नम्रता मल्ला का बीच लुक
ब्लू और व्हाइट पैटर्न वाली बिकिनी में नम्रता मल्ला बेहद फ्रेश और प्लेफुल लग रही हैं. बीडेड ज्वेलरी और नैचुरल लाइटिंग ने तस्वीर को और भी खूबसूरत बना दिया है. यह लुक एकदम ड्रीमी बीच वाइब दे रहा है.
ब्लैक ब्रा और कलरफुल शॉर्ट्स में नम्रता मल्ला का फंकी अवतार
ब्लैक ब्रा और मल्टीकलर बॉटम्स में नम्रता मल्ला का अंदाज़ कैज़ुअल होने के बावजूद काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. ग्लासेज़ के साथ उन्होंने इस लुक को चुलबुला टच दिया है.
स्टडेड ब्लैक बिकिनी में नम्रता मल्ला का पूलसाइड जलवा
ब्लैक बिकिनी और मेटैलिक डिटेल्स में नम्रता मल्ला का यह लुक बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लग रहा है. सनग्लासेज़ और ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने पूलसाइड स्टाइल को और भी खास बनाया है. यह तस्वीर स्लिज़ीनेस की परफेक्ट मिसाल है.
रेड फ्लोरल बिकिनी में नम्रता मल्ला का विंटेज टच
रेड फ्लोरल बिकिनी में नम्रता मल्ला विंटेज चार्म बिखेर रही हैं. गोल्डन लाइटिंग ने तस्वीर को बेहद मैजिकल और एलीगेंट बना दिया है. उनका यह लुक सिंपल होते हुए भी दिलकश और अट्रैक्टिव दिखाई देता है.