Ashtami 2025 Date: अष्टमी तिथि पर करे ये उपाय और पाए रुके हुए कामी में सफलता
Ashtami 2025 Date: अष्टमी तिथि नवरात्रि के नौ दिनों में विशेष शुभ और फलदायी मानी जाती है। इस दिन देवी के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन किए गए उपायों से शादी, नौकरी और करियर में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं।
अष्टमी तिथि के उपाय
यदि आपकि शादी, नौकरी या करियर में लगातार बाधाएं आ रही हैं, तो अष्टमी तिथि पर ये जरूरी उपाय करने से जीवन की कठिनाइयाँ दूर हो सकती हैं। इस दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा और साधना अत्यंत शुभ मानी जाती है।
अष्टमी और मां महागौरी
अष्टमी के दिन देवी के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि उनकी कृपा से रुके हुए कार्य पूरे होते हैं और जीवन की समस्याएं दूर होती हैं।
विवाह में बाधाएं दूर करने के उपाय
सुबह जल्दी उठकर नहाएँ और साफ कपड़े पहनें। इसके बाद, माँ दुर्गा के सामने लाल फूल और सिंदूर चढ़ाएँ। अब, "ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि। नंदगोपसुतं देवि पतिं मे कुरु ते नमः।" इस मंत्र को 108 बार जाप करे।
कन्याओं को भोजन और भेंट
अष्टमी पर कन्याओं को भोजन कराना और उन्हें लाल चुनरी व चूड़ियां भेंट करना अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त होती हैं ।
नौकरी और व्यापार में सफलता के उपाय
यदि करियर में बाधाएं आ रही हैं, तो अष्टमी के दिन विशेष उपाय करें। मां महागौरी को सफेद फूल और नारियल चढ़ाए। 108 बार मंत्र का जाप करे:“ॐ देवी महागौर्यै नमः।”
भोग और दान का महत्व
अष्टमी पर मां को दूध से बनी चीजो का भोग लगाएं। जरूरतमंदों को सफेद रंग के कपड़े और मिठाई दान करें। यह उपाय करियर और नौकरी में आने वाली बाधाओं को दूर करने में सहायक होता है।
अष्टमी तिथि का धार्मिक महत्व
अष्टमी तिथि भक्तों के लिए विशेष फलदायी मानी जाती है। निष्ठा और भक्ति से मां महागौरी की साधना करने वाले व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में पॅाजिटिव बदलाव आते हैं।