Neelam Giri की बोल्ड-हॉट तस्वीरों ने लगाई इंटरनेट पर आग! अफेयर के चर्चों ने भी लुटी थी सुर्खियां, जुड़ा है शदिशुदा एक्टर संग नाम
Neelam Giri Bold Hot Pics Viral: निलम गिरी को भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक माना जाता हैं. सलमान खान के फेमस शो बिग बॉस के सीजन 19 में हिस्सा लेने के बाद एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई और हिंदी टीवी इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने के बाद अब निलम गिरी का नाम भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शुमार हो गए हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, फैंस उनकी अदाओं को काफी पसंद करते है. आइये डालते हैं नजरे निलम गिरी की हॉट और बोल्ड फोटोज पर और जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में
भोजपुरी की टॉप फेमस एक्ट्रेस में है निलम गिरी का नाम
निलम गिरी भोजपुरी की टॉप फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं, उन्होंने बेहद कम उम्र में बेहतरीन सफलता हासिल की है.एक्ट्रेस बेहद बेहतरीन डांसर है और अपने आइटम सॉन्गस में अपने डांस से कहर बरसाती हैं.
भोजपुरी में 'धक धक गर्ल' के नाम से मशहूर है निलम गिरी
म्यूजिक वीडियो में निलम गिरी की दमदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त एनर्जी फैंस को काफी ज्यादा पसंद है, इसी वजह से यूपी बिहार में एक्ट्रेस 'धक धक गर्ल' के नाम से भी मशहूर है, लोग उन्हें भोजपुरी की माधुरी दीक्षित कहता है, क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के डांस में भी ऐसी ही एनर्जी देखने को मिलती है.
400-500 मिलियन पार करते हैं निलम गिरी के गाने
जब भी निमल गिरी का कोई आइटम सॉन्ग या फिर म्यूजिक वीडियोज रिलीज होता है, तो वो इंटरनेट पर गर्दा उड़ा देता है और सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड करता है..यही वजह है कि एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो 400-500 मिलियन के पार जाते हैं.
निलम गिरी की खूबसूरती भी है बेमिसाल
अदाकारी और डांस के अलावा निलम गिरी अपनी खूबसूरती की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और फैंस के साथ अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें शेयर करती रहती है.
निलम गिरी का बोल्ड अंदाज बनाता है सभी को दीवाना
निलम गिरी की तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर छाई रहती है, उनका बोल्ड अंदाज और कातिलाना अदाए लोगों को दीवाना बना देती है. फैंस उनकी हर अंदाज पर अपना दिल हार बैठते हैं.
टिक-टॉक पर वीडियो बनाती थी नीलम गिरी
सोशल मीडिया पर नीलम गिरी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5.9 मिलियन से लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस को शुरू से ही डांस और एक्टिंग का शोक रहा है. एक्ट्रेस पहले टिक-टॉक पर वीडियो बनाया करती थी.
पवन सिंह ने कराई नीलम गिरी की भोजपुरी में एंट्री
ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का ध्यान निलम गिरी पर गया और उन्होंने अभिनेत्री को 'धनिया हमार' म्यूजिक वीडियो में मौका दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने पवन सिंह के साथ 2021 में आई फिल्म 'बाबुल' में काम किया. इसके अलावा भी निलम गिरी ने कई फिल्मों ओर म्यूजिक वीडियो में काम किया है.
नीलम गिरी है भोजपुरी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस
निलम गिरी अब भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में एक मानी जाती है. एक फिल्म में काम करने के लिए नीलम गिरी 5 से 10 लाख रुपये की फीस लेती है और 5 लाख रुपये तक वो एक म्यूजिक वीडियो को करने के लिए लेती है. नेटवर्थ की बात करें, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीलम गिरी की नेटवर्थ 5 करोड़ रूपये है.
शादिशुदा एक्टर को डेट कर रही है नीलम गिरी?
बता दें कि नीलम गिरी का नाम भोजपुरी के शादिशुदा एक्टर परेश लाल यादव के साथ जुड़ चुका है, दोनों को एक साथ कई बार देखा जा चुका. दोनों कई म्यूजिक वीडियो में भी साथ में काम कर चुके हैं, दोनों की दमदार कैमेस्ट्री लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं. यही वजह है कि दोनों के अफेयर के चर्चे आए दिन इंटरनेट पर छाए रहते हैं.
परेश लाल यादव संग अफेयर को लेकर नीलम गिरी ने तोड़ी चुप्पी
लेकिन नीलम गिरी और परेश लाल यादव की तरह से इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. नीलम गिरी का कहना है कि वो दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं. अफवाहों को खारिज करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो प्रवेश को एक कलाकार के रूप में सम्मान देती हैं.