Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Neelam Giri Hot Pics: न माधुरी जैसी शक्ल न स्माइल, फिर भी भोजपुरी में ‘धक-धक गर्ल’ नाम से मशहूर है निलम गिरी! फोटो में देखे खूबसूरत अदाएं

Neelam Giri Hot Pics: न माधुरी जैसी शक्ल न स्माइल, फिर भी भोजपुरी में ‘धक-धक गर्ल’ नाम से मशहूर है निलम गिरी! फोटो में देखे खूबसूरत अदाएं

Bhojpuri ‘Dhak-Dhak Girl’ Neelam Giri: निलम गिरी भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस का सेकिसी फिगर और कातिलाना अदाएं, किसी को भी दीवाना बना सकती हैं. इतना ही नहीं नीलम गिरी को भोजपुरी ही माधुरी दीक्षित, लेकिन ऐसा क्यों है न माधुरी दीक्षित जैसी शक्ल न स्माइल  और ना बाल, लेकिन फिर भी नीलम गिरी को भोजपुरी की ‘धक-धक गर्ल’ क्यों माना जाता हैं, आइये जानते हैं इन फोटो के जरिए इसका राज़

Last Updated: January 23, 2026 | 9:11 PM IST
Bhojpuri 'Dhak Dhak Girl' Neelam Giri - Photo Gallery
1/9

भोजपुरी 'धक धक गर्ल' नीलम गिरी

नीलम गिरी भोजपुरी इंडस्ट्री में 'धक धक गर्ल' के नाम से मशहुर है, लेकिन एक्ट्रेस का लुक माधुरी दीक्षित से बिल्कुल अलग है. शक्ल न स्माइल और ना बाल, निलम गिरी का कुछ भी माधुरी दीक्षित से नहीं मिलता, तो उन्हें 'धक धक गर्ल' क्यों कहा जाता है.

Why is Neelam Giri famous as 'Dhak Dhak Girl'? - Photo Gallery
2/9

'धक धक गर्ल' के नाम से क्यों मशहूर है नीलम गिरी

दरअसल नीलम गिरी को उनके जबरदस्त डांस और उसमें उनकी दमदार एनर्जी की वजह से उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से कम्पेयर किया जाता है. क्योंकि नीलम गिरी का डांस माधुरी दीक्षित के जैसा ही बेहद बेहद एनर्जेटिक और खूबसूरत है.

Nimal Giri's item songs are a hit - Photo Gallery
3/9

निमल गिरी के आइटम सॉन्ग उड़ा देते है गर्दा

जब भी निमल गिरी का कोई आइटम सॉन्ग या फिर म्यूजिक वीडियोज रिलीज होता है, तो छप्पर फाड़ देता है और इंटरनेट पर गर्दा उड़ा देता है. सोशल मीडिया पर निमल गिरी के गाने के वीडियो क्लिप भी काफी पवायरल होते हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो 400-500 मिलियन के पार जाते हैं.

Neelam Giri is a magician with her hot acts. - Photo Gallery
4/9

हॉट अदाओं का जांदू चलती है निलम गिरी

नीलम गिरी की हॉट अदाए और सेक्सी फिगर लोगों को उनका दिवानी बनाता है. फैंस उनकी हर तस्वीरों और वीडियों पर भर-भर के कमेंट करते हैं. उनके हर पोस्ट का बेस्ब्री से इंतेजार करते हैं.

Neelam Giri has a strong fan following on social media. - Photo Gallery
5/9

नीलम गिरी की सोशल मीडिया तगड़ी फैन फॉलोइंग

नीलम गिरी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5.9 मिलियन से लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस को शुरू से ही डांस और एक्टिंग का काफी ज्यादा शोक है

Pawan Singh got Neelam Giri entry into Bhojpuri. - Photo Gallery
6/9

पवन सिंह ने कराई निलम गिरी की भोजपुरी में एंट्री

नीलम गिरी टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था. इस दौरान पवन सिंह ने ध्यान एक्ट्री की प्रतिभा पर, जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री को 'धनिया हमार' म्यूजिक वीडियो में मौका दिया.

Neelam earned a lot of fame in Bhojpuri on her own - Photo Gallery
7/9

अपनी दम पर निलम ने कमाया भोजपुरी में खूब नाम

इसके बाद नीलम गिरी ने पवन सिंह के साथ 2021 में 'बाबुल' के साथ फिल्मी में काम किया और अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और एक्ट्रेस देखते ही देखते भोजपुरी सिनेमा में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं

Neelam Giri made her mark in the Hindi TV industry - Photo Gallery
8/9

हिंदी टिवी इंडस्ट्री में बनाई निलम गिरी ने पहचान

भोजपुरी के अलावा नीलम गिरी हिंदी टिवी इंडस्ट्री में भी अपना नाम कमया हैं, वो हाल ही में सलमान खान के शो बिग-बॉस 19 में कंटेसटेंट के तौर पर नजर आई थी. शो में एक्ट्रेस ने कई लोगों का दिल जीता था.

Neelam Giri is the owner of crores - Photo Gallery
9/9

करोड़ों की मालिक है नीलम गिरी

बिग-बॉस 19 में आने के बाद से नीलम गिरी की पॉपुलैरिटी आसमान छून लगी और वो अब भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित डिमांड और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शमुमार हो गई. नीलम गिरी एक फिल्म में काम करने के 5 से 10 लाख रुपये की फीस लेती है और म्यूजिक वीडियो के लिए वह 5 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. नेटवर्थ की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीलम गिरी की नेटवर्थ 5 करोड़ है.