New Year Party Songs 2026: इन गानों के बिना अधूरा है नए साल का जश्न, अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें ये गाने
New Year Party Songs 2026: कुछ ही समय बाद नया साल आने वाला है. ये नया साल लोगों के लिए खुशियां, उमंग और ढेर सारी उम्मीदें लेकर आता है. इसके कारण लोगों को नए साल का बेसब्री से इंतजार होता है. लोग 31 दिसंबर की रात से ही धूम मचाने लगते हैं. घरों में, क्लब्स में और अन्य जगहों पर गाना, बजाना और नाचना लोगों को काफी पसंद आती है. चारों तरफ म्यूजिक की धूम, पार्टी और डांस का माहौल होता है. ऐसे में अगर आप भी नए साल की पार्टी के लिए प्लान कर रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने वाले हैं, तो आपको अपनी प्लेलिस्ट में कुछ धमाकेदार गाने जरूर शामिल करने चाहिए.
FA9LA from Dhurandhar
आप अपनी नए साल की पार्टी में धुरंधर फिल्म का गाना FA9LA बजा सकते हैं. इस गाने की धूम देश ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर भी ये गाना ट्रेंड कर रहा है.
Jamal Kuddu from Animal
इसके अलावा आप एनिमल फिल्म से बॉबी देओल के सॉन्ग जमाल कुडू को पार्टी के गानों की प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ये गाना आपकी पार्टी में मौज-मस्ती के साथ ही माहौल खुशनुमा बना देगा. इसमें लोग इन दिनों अक्षय खन्ना के स्टेप कापी कॉपी कर रहे हैं.
Tauba-Tauba from Bad Newz
इसके अलावा आप विक्की कौशल का तौबा-तौबा गाना बजा सकते हैं, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला था, लोगों ने इस पर काफी डांस वीडियो बनाए थे. इस गाने की जबरदस्त बीट आपकी पार्टी में चार चांद लगा देगी. साथ ही आपको इस गाने पर लोगों के अलग-अलग स्टेप दिखाई देंगे. इनमें से कुछ फनी और कुछ मन को मोह लेने वाले हो सकते हैं.
Bijuria from Sunny Sanskari ki Tulsi Kumar
आप न्यू ईयर पार्टी में वरुण धवन की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का गाना 'बिजुरिया' शामिल कर सकते हैं. ये गाना बजते ही लोग डांस फ्लो पर आकर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं.
Stree 2 Song
इसके साथ ही आपको स्त्री-2 से राजकुमार राव का खेतों में तू आई नहीं गाने को भी पार्टी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ये आपकी पार्टी में जान डालने के लिए काफी है.