Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • New Year 2026: नए साल पर घर से बाहर जाने का नहीं है प्लान? घर पर देखें ये 10 बेस्ट OTT वेबसीरीज

New Year 2026: नए साल पर घर से बाहर जाने का नहीं है प्लान? घर पर देखें ये 10 बेस्ट OTT वेबसीरीज

New Year 2026: नए साल का आगाज होने वाला है. ऐसे में बहुत से लोग बाहर जाकर पार्टी करना या अपने हिसाब से ट्रिप आदि पर जाकर नया साल मनाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें घर से बाहर जाना या शोर शराबा पसंद नहीं आता. ऐसे में वे लोग अकसर सोचते हैं कि हम नए साल की ईव से नए साल तक क्या करेंगे, तो बता दें कि हमारे पास एक बेस्ट ऑप्शन है. आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे ही वेबसीरीज का आनंद ले सकते हैं. 

साल 2025 में भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़िया एक वेब सीरीज के पार्ट्स रिलीज हुए. यहां हम आपके नए साल पर चुनने के लिए वेबसीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें आप कॉमेडी, फैमिली ड्रामा, पॉलिटिक्स और एक्सपेरिमेंटल वेबसीरीज देख सकते हैं. इन दमदार वेबसीरीज ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और 2025 में चर्चा में बने रहे. 

Last Updated: December 29, 2025 | 6:58 PM IST
The Bads Of Bollywood - Photo Gallery
1/10

The Bads Of Bollywood

इस साल की सबसे बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल सीरीज में से 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को काफी पसंद किया गया. इस सीरीज में दर्शकों ने लक्ष्य और राघव की जोड़ी को काफी पसंद किया. बॉबी देओल की स्क्रीन प्रेजेंस और सहर बंबा व मोना सिंह की एक्टिंग ने शो को और भी दमदार बनाया. इसमें शाहरुख खान की स्पेशल अपीयरेंस ने दर्शकों को सरप्राइज किया.

The Family Man - Photo Gallery
2/10

The Family Man

आप द फैमिली मैन वेब सीरीज देख सकते हैं. इसके दो पार्ट्स पहले ही रिलीज हो चुके हैं. इसके तीसर पार्ट को 2025 में रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. इस पार्ट में श्रीकांत तिवारी का किरदार पहले से ज्यादा जटिल और भावनात्मक रूप से गहरा दिखा.

Dabba Cartel - Photo Gallery
3/10

Dabba Cartel

डब्बा कार्टेल एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसने रिलीज होते ही कापी सुर्खियां बटोरीं. इसमें मुंबई के डब्बा सिस्टम के जरिए एक गुप्त क्राइम नेटवर्क चलाने वाली पांच गृहिणियों की कहानी दिखाई गई है.

The Trial - Photo Gallery
4/10

The Trial

द ट्रायल-2 काजोल और कुब्रा सैत की एक लीगल ड्रामा सीरीज है. ये दर्शकों को भावनात्मक तरीके से लोगों को अंत तक जोड़कर रखती है. इसमें गंभीर मोड़ देखने को मिले, जिन्होंने ओटीटी पर धमार मचाया. इसमें कुब्रा सैत का मल्टी-लेयर किरदार देखने को मिला.

Black Warrant - Photo Gallery
5/10

Black Warrant

ब्लैक वारंट सीरीज ने रहस्यमय क्राइम थ्रिलर के रूप में दर्शकों को हैरान कर दिया. इसमें सीक्रेट मिशन, दगाबाजी और नैतिक संघर्ष देखने को मिला. इस कहानी में अभिनेताओं ने दर्शकों पर एक खास प्रभाव छोड़ा.

Royals - Photo Gallery
6/10

Royals

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की रॉयल्स ने राजनीतिक गलियारों में सत्ता, स्कैंडल्स और भ्रष्टाचार की कहानी को लोगों से सामने पेश किया है. दमदार स्क्रिप्ट और एक्टिंग ने इस सीरीज को साल की बेस्ट सीरीज में से एक बनाया.

Delhi Crime - Photo Gallery
7/10

Delhi crime

आप नए साल पर दिल्ली क्राइम भी देख सकते हैं. इस सीरीज के दो पार्ट्स पहले ही रिलीज हो चुके हैं. 2025 में इसके तीसरे पार्ट को रिलीज किया गया था, जिसमें ह्युमन ट्रैफिकिंग का काला सच दिखाया गया था. इस सीरीज को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

Maharani - Photo Gallery
8/10

Maharani

अगर आप राजनीति से जुड़ी सीरीज देखना चाहते हैं, तो महारानी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस सीरीज में हुमा कुरैशी की एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है. वो इसमें एक गृहिणी से मुख्यमंत्री तक का सफर तय करती हैं. इसके बाद जेल भी जाती हैं. इसके 3 पार्ट पहले ही रिलीज हो चुके हैं. अब 2025 में इसके चौथे पार्ट को रिलीज किया गया है.

Panchayat - Photo Gallery
9/10

Panchayat

जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की पंचायत सीरीज में गांव की सरल जिंदगी के बारे में दिखाया गया है. इसके तीन सीजन पहले ही रिलीज हो चुके हैं और इसके चौथे पार्ट को 2025 में रिलीज किया गया है.

Rana Naidu - Photo Gallery
10/10

Rana Naidu

राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की सीरीज राणा नायडू एक एक्शन फिल्म है. इसका सेकेंड पार्ट भी रिलीज कर दिया गया है. इस बार कृति खरबंदा का ग्रे किरदार दर्शकों में चर्चा का विषय बना था. दमदार राइटिंग और एक्शन ने लोगों के दिलों पर राज किया.

Home > Scroll Gallery > New Year 2026: नए साल पर घर से बाहर जाने का नहीं है प्लान? घर पर देखें ये 10 बेस्ट OTT वेबसीरीज

New Year 2026: नए साल पर घर से बाहर जाने का नहीं है प्लान? घर पर देखें ये 10 बेस्ट OTT वेबसीरीज

अगर आप नए साल पर कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं, तो घर पर ही बैठकर वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं. इससे आप घर बैठे ही बेहतरीन ढंग से नए साल का आनंद ले सकते हैं.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 29, 2025 18:58:26 IST

New Year 2026: नए साल का आगाज होने वाला है. ऐसे में बहुत से लोग बाहर जाकर पार्टी करना या अपने हिसाब से ट्रिप आदि पर जाकर नया साल मनाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें घर से बाहर जाना या शोर शराबा पसंद नहीं आता. ऐसे में वे लोग अकसर सोचते हैं कि हम नए साल की ईव से नए साल तक क्या करेंगे, तो बता दें कि हमारे पास एक बेस्ट ऑप्शन है. आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे ही वेबसीरीज का आनंद ले सकते हैं. 

साल 2025 में भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़िया एक वेब सीरीज के पार्ट्स रिलीज हुए. यहां हम आपके नए साल पर चुनने के लिए वेबसीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें आप कॉमेडी, फैमिली ड्रामा, पॉलिटिक्स और एक्सपेरिमेंटल वेबसीरीज देख सकते हैं. इन दमदार वेबसीरीज ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और 2025 में चर्चा में बने रहे. 

MORE NEWS