Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • New Year Party Look: नए साल पर अपनाएं इन एकट्रेस के ट्रेंडी लुक, पार्टी में लग जाएंगे चार चांद, लोग करेंगे वाहवाही

New Year Party Look: नए साल पर अपनाएं इन एकट्रेस के ट्रेंडी लुक, पार्टी में लग जाएंगे चार चांद, लोग करेंगे वाहवाही

New Year Party Look: नए साल कता आगाज होने वाला है. सभी लोग अपनी पार्टी की तैयारियों में लगे हैं लेकिन लड़कियों का अंत तक यही चलता है कि उन्हें पार्टी में खास लगना है और इसके लिए वे क्या पहनें? अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं, तो हम आपको कुछ एक्ट्रेसेस के ट्रेंडी लुक दिखाने जा रहे हैं, जिसमें से आप अपना मनपसंद चुनकर पार्टी की जान बन सकती हैं. इन ट्रेंडी लुक्स से आपको हूर की परी, पार्टी की जान, पार्टी में चार चांद लगाने वाली जैसे तमाम टैग्स दिए जा सकते हैं. 

बता दें कि इन दिनों साटिन, सीक्विन, शिमर, ग्लिटर फैब्रिक वाले ड्रेसेस का ट्रेंड चल रहा है. आप भी कुछ इसी तरह की ड्रेसेज पहन सकती हैं. आप इस तरह की ड्रेस में काफी खूबसूरत लगेंगी. तो चलिए शुरू करते हैं.

Last Updated: December 30, 2025 | 6:46 PM IST
Kriti Sanon - Photo Gallery
1/5

Kriti Sanon Look

आप कृति सेनन की तरह ग्लिटर फैब्रिक वाली ड्रेस पहन सकती हैं. कृति सेनन ने हाल ही में ग्लिटर फैब्रिक वाली मरून कलर की ड्रेस स्टाइल की थी. उन्होंने डीप नेक, फुल स्लीव्स वाली ये मिनी रैप शिमर ड्रेस पहनी थी. इसके साथ कृति ने ब्लैक कलर की हील्स पहनी थीं. साथ ही स्मोकी आई मेकअप किया था.उन्होंने इस पूरे लुक के साथ न्यूड शेड की लिप्सटिक भी लगाई थी.

Samantha Look - Photo Gallery
2/5

Samanth Look

आप न्यू ईयर ईव पर सामंथा की तरह फ्रिंज ड्रेस पहन सकती हैं. हॉट पिंक रंग की फ्रिंज वाली मिनी ड्रेस में सामंथा कहर ढा रही थीं. उन्होंने इसके साथ खुले बाल रखे, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. हूप्स ईयरिंग्स डाले थे और मिनिमल मेकअप किया था.

Huma Quereshi Look - Photo Gallery
3/5

Huma Quereshi Look

इसके अलावा आप हुमा कुरेशी की तरह सीक्विन ड्रेस पहन सकती हैं. उनकी डार्क ब्लू टोन वाली मिनी ड्रेस के साथ सीक्विन और डिस्क जैसी सिल्वर डिजाइन की गई है. इस ड्रेस पर लाइट पड़ते ही इसमें चमक आएगी. आप सर्दियों में इसे ब्लैक कोट के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इसके साथ मैचिंग या ब्लैक शूज कैरी करना इसे और क्लासी बनाएगा.

Nora Fatehi Look - Photo Gallery
4/5

Malaika Arora Look

आप मलाइका अरोड़ा की तरह वेलवेट ड्रेस कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप चाहें, तो स्टॉकिन्स भी पहन सकती हैं. मलाइका ने एक शूट में मिनी ड्रेस स्टाइल की थी, जिसमें वे स्वीटहार्ट नेकलाइन और फुल स्लीव डिजाइन के साथ काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया.

Tara Sutaria Look - Photo Gallery
5/5

Tara Sutaria Look

इसके अलावा आप तारा सुतारिया का ब्लैक ड्रेस लुक अपना सकती हैं. पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस परफेक्ट होती है. इसके लिए आप तारा की तरह टॉप और स्कर्ट डिजाइनकैरी कर सकती हैं.

Home > Scroll Gallery > New Year Party Look: नए साल पर अपनाएं इन एकट्रेस के ट्रेंडी लुक, पार्टी में लग जाएंगे चार चांद, लोग करेंगे वाहवाही

New Year Party Look: नए साल पर अपनाएं इन एकट्रेस के ट्रेंडी लुक, पार्टी में लग जाएंगे चार चांद, लोग करेंगे वाहवाही

अगर आप भी नए साल की पार्टी में जाना चाहती हैं और कन्फ्यूज हैं कि क्या पहनें? तो आप कुछ एक्ट्रेसेस के आउटफिट से आइडिया ले सकते हैं. ये लुक आपको काफी पसंद आएंगे और लोग आपकी चारीफ करते नहीं थकेंगे.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 30, 2025 18:46:19 IST

New Year Party Look: नए साल कता आगाज होने वाला है. सभी लोग अपनी पार्टी की तैयारियों में लगे हैं लेकिन लड़कियों का अंत तक यही चलता है कि उन्हें पार्टी में खास लगना है और इसके लिए वे क्या पहनें? अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं, तो हम आपको कुछ एक्ट्रेसेस के ट्रेंडी लुक दिखाने जा रहे हैं, जिसमें से आप अपना मनपसंद चुनकर पार्टी की जान बन सकती हैं. इन ट्रेंडी लुक्स से आपको हूर की परी, पार्टी की जान, पार्टी में चार चांद लगाने वाली जैसे तमाम टैग्स दिए जा सकते हैं. 

बता दें कि इन दिनों साटिन, सीक्विन, शिमर, ग्लिटर फैब्रिक वाले ड्रेसेस का ट्रेंड चल रहा है. आप भी कुछ इसी तरह की ड्रेसेज पहन सकती हैं. आप इस तरह की ड्रेस में काफी खूबसूरत लगेंगी. तो चलिए शुरू करते हैं.

MORE NEWS