Nupur Sanon and Stebin Ben Marriage: सिंगर स्टेबिन बेन और एक्टर-मॉडल नुपुर सेनन ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. इस कपल ने उदयपुर में शादी कर ली है और एक शानदार क्रिश्चियन सेरेमनी में एक-दूसरे का जिंदगी भर के लिए हाथ थामा. शादी की तस्वीरें और वीडियोज भी ऑनलाइन सामने आए हैं. शादी के दौरान स्टेबिन और नुपुर दोनों सफेद रंग के कपड़ों में नजर आए. नुपुर सफेद ऑफ शोल्डर गाउन में बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनकी हाथों में मेंहंदी भी लगी थी. वहीं दूल्हे ने शैपेंन की बोतल खोली.
0