Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • शादी के बंधन में बंधे नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन, सफेद गाउन में दिखीं बला की खूबसूरत, दूल्हे ने खोली शैंपेन की बोतल

शादी के बंधन में बंधे नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन, सफेद गाउन में दिखीं बला की खूबसूरत, दूल्हे ने खोली शैंपेन की बोतल

Nupur Sanon and Stebin Ben Marriage: सिंगर स्टेबिन बेन और एक्टर-मॉडल नुपुर सेनन ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. इस कपल ने उदयपुर में शादी कर ली है और एक शानदार क्रिश्चियन सेरेमनी में एक-दूसरे का जिंदगी भर के लिए हाथ थामा. शादी की तस्वीरें और वीडियोज भी ऑनलाइन सामने आए हैं. शादी के दौरान स्टेबिन और नुपुर दोनों सफेद रंग के कपड़ों में नजर आए. नुपुर सफेद ऑफ शोल्डर गाउन में बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनकी हाथों में मेंहंदी भी लगी थी. वहीं दूल्हे ने शैपेंन की बोतल खोली.

Last Updated: January 11, 2026 | 3:17 PM IST
Nupur Sanon Marriage - Photo Gallery
1/6

नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी

कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सिंगर स्टेबिन बेन से शादी कर ली है. शादी क्रिश्चियन रीति रिवाज से की गई. नुपुर की शादी की इनसाइड वीडियो सामने आ रही हैं. शादी में दूल्हा और दूल्हन दोनों सफेद रंग के कपड़ों में नजर आए.

Nupur Sanon Stebin Ben Marriage - Photo Gallery
2/6

नुपुर-स्टेबिन का शादी का जोड़ा

नुपुर ने व्हाइट गाउन पहना और, जिसमें वे बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. स्टेबिन बेन ने व्हाइट टक्सिडो पहनी और उसके साथ ब्लैक सन ग्लासेस लगाए. दोनों ने थ्री टियर केक काटा और शादी को सेलिब्रेट किया.

Kriti in Nupur Sanon Marriage - Photo Gallery
3/6

कृति सेनन

कृति सेनन ब्राइड्समंड बनीं. उन्होंने सी ग्रीन कलर का आउटफिट पहना था. कृति ने वन शोल्डर ड्रेस पहनी थी और मेसी बन बनाया था. कृति की मां ने व्हाइट साड़ी पहनी और पिती ने व्हाइट टक्सिडो पहना था.

Disha Patani Mouni Roy - Photo Gallery
4/6

नुपुर और स्टेबिन की शादी बॉलीवुड एक्टर्स

नुपुर और स्टेबिन की शादी में बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आए. इनमें एक्ट्रेस दिशा पाटनी, मौनी रॉय और वरुण शर्मा शादी में शामिलल हुए. उनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Nupur and Stebin - Photo Gallery
5/6

कौन हैं नुपुर सेनन?

बता दें कि नुपुर सेनन एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. फिलहाल उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. वो पहले अक्षय कुमार के साथ गाने में नजर आई थीं. इस गाने में बी प्राक ने आवाज दी थी. ये गाना काफी हिट रहा. नुपुर को फैंस ने भी काफी पसंद किया. इसके अलावा नुपुर बिजनेस भी करती हैं.

Stebin Ben Nupur Sanon - Photo Gallery
6/6

कौन हैं स्टेबिन बेन?

वहीं स्टेबिन बेन एक सिंगर हैं. वे रुला के गया इश्क मेरा, तू आशिकी है मेरी और मेरा महबूब जैसे जानों से फेमस हुए. नुपुर और स्टेबिन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

Home > Scroll Gallery > शादी के बंधन में बंधे नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन, सफेद गाउन में दिखीं बला की खूबसूरत, दूल्हे ने खोली शैंपेन की बोतल

शादी के बंधन में बंधे नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन, सफेद गाउन में दिखीं बला की खूबसूरत, दूल्हे ने खोली शैंपेन की बोतल

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने राजस्थान के उदयपुर में शादी कर ली है. ये एक खूबसूरत क्रिश्चियन सेरेमनी हुई. कृति सेनन की बहन नुपुर की शादी ने दिशा पाटनी, वरुण शर्मा जैसे तमााम सेलिब्रिटीज़ ने शिरकत की.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 11, 2026 15:17:14 IST

Nupur Sanon and Stebin Ben Marriage: सिंगर स्टेबिन बेन और एक्टर-मॉडल नुपुर सेनन ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. इस कपल ने उदयपुर में शादी कर ली है और एक शानदार क्रिश्चियन सेरेमनी में एक-दूसरे का जिंदगी भर के लिए हाथ थामा. शादी की तस्वीरें और वीडियोज भी ऑनलाइन सामने आए हैं. शादी के दौरान स्टेबिन और नुपुर दोनों सफेद रंग के कपड़ों में नजर आए. नुपुर सफेद ऑफ शोल्डर गाउन में बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनकी हाथों में मेंहंदी भी लगी थी. वहीं दूल्हे ने शैपेंन की बोतल खोली.

MORE NEWS