Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Nupur-Stebin Reception: न्यूली वेड कपल की रिसेप्शन पार्टी की 7 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें कौन-कौन से सितारे हुए शामिल

Nupur-Stebin Reception: न्यूली वेड कपल की रिसेप्शन पार्टी की 7 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें कौन-कौन से सितारे हुए शामिल

Reception Photos : कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन अब शादीशुदा है. नुपुर ने मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ राजस्थान में शाही अंदाज में शादी की. शादी के बाद मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस नए जोड़े को बधाई देने पहुंचे.

Last Updated: January 14, 2026 | 5:36 PM IST
bollywood - Photo Gallery
1/5

सलमान खान

नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन की चमक तब और बढ़ गई जब वहां खुद 'सुल्तान' सलमान खान पहुंचे. डार्क कलर के सूट में सलमान बेहद डैशिंग और हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने स्टेज पर जाकर दूल्हा-दुल्हन (नुपुर और स्टेबिन) के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और उन्हें शादी की बधाई दी.

bollywood - Photo Gallery
2/5

कृति सेनन

अपनी छोटी बहन नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में कृति सेनन ने अपनी खूबसूरती से महफिल लूट ली. इस खास मौके पर उन्होंने सिल्वर बॉर्डर वाली मेहंदी कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही थी. खुले बालों और सिंपल मगर एलिगेंट लुक के साथ कृति का यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

bollywood - Photo Gallery
3/5

नेहा धूपिया और अंगद बेदी

नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में सितारों की महफिल सजी. जहां एक तरफ सलमान खान अपने स्टाइलिश लुक से सबको इम्प्रेस कर रहे थे, वहीं नेहा धूपिया भी अपने पति अंगद बेदी के साथ बेहद शानदार अंदाज में नजर आईं. इस पावर कपल ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए और पार्टी की रौनक बढ़ाई.

bollywood - Photo Gallery
4/5

बहन कृति सेनन की खुशी

नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में बड़ी बहन कृति सेनन की खुशी का ठिकाना नहीं था. बहन की शादी के इस जश्न में कृति ने नुपुर के साथ मिलकर ढेरों तस्वीरें खिंचवाईं और कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. दोनों बहनों की यह बॉन्डिंग और उनके चेहरे की मुस्कान ने सबका दिल जीत लिया.

bollywood - Photo Gallery
5/5

फराह खान

नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की खुशियों में शामिल होने फिल्म इंडस्ट्री के कई और बड़े चेहरे भी पहुंचे. मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान यहाँ नीले रंग के खूबसूरत सूट में सादगी भरे अंदाज में नजर आई. वहीं, मौनी रॉय ने गोल्डन शिमर की साड़ी पहनकर महफिल में ग्लैमर का तड़का लगा दिया. मौनी का यह चमकदार लुक और फराह का ग्रेसफुल अंदाज़ चर्चा का केंद्र बना रहा.

Home > Scroll Gallery > Nupur-Stebin Reception: न्यूली वेड कपल की रिसेप्शन पार्टी की 7 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें कौन-कौन से सितारे हुए शामिल

Nupur-Stebin Reception: न्यूली वेड कपल की रिसेप्शन पार्टी की 7 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें कौन-कौन से सितारे हुए शामिल

राजस्थान में शाही शादी के बाद, नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने मुंबई में एक शानदार Wedding Reception दिया. इस पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गजों का जमावड़ा लगा.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 14, 2026 17:36:10 IST

Reception Photos : कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन अब शादीशुदा है. नुपुर ने मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ राजस्थान में शाही अंदाज में शादी की. शादी के बाद मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस नए जोड़े को बधाई देने पहुंचे.

MORE NEWS