Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Nusrat Jahan Bold Photos: नुसरत जहां की 10 ग्लैमरस तस्वीरें, दावा है नजरें नहीं हटा पाएंगे

Nusrat Jahan Bold Photos: नुसरत जहां की 10 ग्लैमरस तस्वीरें, दावा है नजरें नहीं हटा पाएंगे

Nusrat Jahan: पश्चिम बंगाल से सांसद और मॉडल ने नुसरत जहां ने अपनी खूबसूरती से देश-दुनिया में नाम कमाया है. 8 जनवरी, 1990 को राजधानी कोलकाता में जन्मीं नुसरत जहां की हर हसरत पूरी हुई है. मॉडलिंग और फिल्मों में नाम कमाने वालीं नुसरत ने बतौर सांसद भी खूब लोकप्रियता पाई. तस्वीरों के जरिये जानें नुसरत जहां के बारे में, जिन्होंने वर्ष 2010 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर फिल्मों और राजनीति में खास जगह बनाई.

Last Updated: January 8, 2026 | 1:35 PM IST
Nusrat Jahan - Photo Gallery
1/8

8 जनवरी 1990 को कोलकाता में हुआ नुसरत जहां का जन्म

8 जनवरी, 1990 को कोलकाता में जन्मीं नुसरत जहां ने बंगाली सिनेमा में बतौर अभिनेत्री भी काम किया है. उन्होंने राज चक्रवर्ती की फिल्म शोत्रु (2011) से डेब्यू किया था.

Nusrat Jahan - Photo Gallery
2/8

नुसरत का बचपन से था मॉडल बनने का सपना

खूबसूरत नुसरत का सपना बचपन से ही मॉडलिंग में जाने का था. ऐसे मे उन्होंने वर्ष 2010 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. वर्ष 2020 में वह फेयर वन मिस कोलकाता भी बनीं.

Nusrat Jahan - Photo Gallery
3/8

नुसरत ने बशीरहाट से लोकसभा का चुनाव जीता था

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव में सबसे ज़्यादा यानी 41 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया था, जिनमें से कई फ़िल्मी हस्तियां भी शामिल रहीं. नुसरत ने तृणमूल कांग्रेस बशीरहाट से लोकसभा का चुनाव लड़ा.

Nusrat Jahan - Photo Gallery
4/8

नुसरत की ड्रेस पर हुआ था बवाल

बशीर हाट से जीतकर सांसद बनने के बाद जब पहले दिन नुसरत जहां पार्लियामेंट में पहुंचीं तो उनके कपड़ों पर जमकर हंगामा हुआ. एक्ट्रेस संसद नुसरत जहां वेस्टर्न ड्रेस पहनकर पहुंचीं थी.

Nusrat Jahan - Photo Gallery
5/8

2019 में बॉयफ्रेंड निखिल जैन से तुर्कियो में शादी की

नुसरत ने वर्ष 2019 में बॉयफ्रेंड निखिल जैन से तुर्कियो में शादी की थी. दोनों की शादी हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुई लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद खूब विवाद हुआ. फिर नुसरत और निखिल जैन ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

Nusrat Jahan - Photo Gallery
6/8

एक्टर यश दास गुप्ता से अफेयर की चर्चा

वर्ष 2021 में नुसरत और अभिनेता यश दासगुप्ता के अफेयर की खबरें सामने आई थीं. इस पर पति निखिल जैन ने उन्हें नोटिस भेजा गया है. हालांकि एक्ट्रेस ने इससे इन्कार किया था.

Nusrat Jahan - Photo Gallery
7/8

मां दुर्गा के रूप में फोटोशूट करने पर मचा बवाल

नुसरत अक्सर विवादों के चलते चर्चा में रहती हैं. नुसरत के 'मां दुर्गा' के अवतार में फोटोशूट करवाने पर खूब काफी बवाल मचा था. दरअसल, नुसरत जहां ने महालया के मौके पर दुर्गा अवतार अपनी तस्वीरें साझा की थीं. धमकी मिलने के बाद नुसरत जहां को इस बार में शिकायत तक दर्ज करवानी पड़ी थी.

Nusrat Jahan - Photo Gallery
8/8

दुष्कर्म के आरोपी से भी जुड़ा नाम

नुसरत जहां के बॉयफ्रेंड कादर खान को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि नुसरत के बॉयफ्रेंड रहे कादर खान पर आरोप था कि 2012 में उसने पार्क स्ट्रीट पर एक चलती कार में एक एंग्लो-इंडियन महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. नुसरत जहां कादर खान की गर्लफ्रेंड थीं.

Home > Scroll Gallery > Nusrat Jahan Bold Photos: नुसरत जहां की 10 ग्लैमरस तस्वीरें, दावा है नजरें नहीं हटा पाएंगे

Nusrat Jahan Bold Photos: नुसरत जहां की 10 ग्लैमरस तस्वीरें, दावा है नजरें नहीं हटा पाएंगे

Nusrat Jahan: अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मॉडलिंग के लिए भी मशहूर नुसरत जहां विवादों के चलते भी देश-दुनिया में चर्चा में रहीं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 8, 2026 13:35:56 IST

Nusrat Jahan: पश्चिम बंगाल से सांसद और मॉडल ने नुसरत जहां ने अपनी खूबसूरती से देश-दुनिया में नाम कमाया है. 8 जनवरी, 1990 को राजधानी कोलकाता में जन्मीं नुसरत जहां की हर हसरत पूरी हुई है. मॉडलिंग और फिल्मों में नाम कमाने वालीं नुसरत ने बतौर सांसद भी खूब लोकप्रियता पाई. तस्वीरों के जरिये जानें नुसरत जहां के बारे में, जिन्होंने वर्ष 2010 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर फिल्मों और राजनीति में खास जगह बनाई.

MORE NEWS