Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • गैंगरेप के आरोपी के साथ संबंध, वित्तीय घोटाले में आया नाम, शादी को कहा इलिगल… इन बड़े विवादों में फंसी मुस्लिम एक्ट्रेस नुसरत जहां

गैंगरेप के आरोपी के साथ संबंध, वित्तीय घोटाले में आया नाम, शादी को कहा इलिगल… इन बड़े विवादों में फंसी मुस्लिम एक्ट्रेस नुसरत जहां

Nusrat Jahan 5 Big Controversies: बंगाली सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस नुसरत जहां अपना 36वां जन्मदिन मना रही है और इस खास मौके पर उनके परिवारवाले ओर दोस्त उन्हें भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. नुसरत जहां ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अलावा पॉलिटिक्स में भी अपना अच्छा नाम कमाया है. एक्ट्रेस जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबरों में रही हैं, उससे ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का विष्य रही है. गैंग रेप के आरोपी के साथ संबंध, वित्तीय घोटाले में नाम, शादी को इलिगल कहने से लेकर उनके नाम कई बार विवादों आया हैं. आइये जानते हैं यहां आज नुसरत जहां के आज 5 बड़े विवादों के बारे में

Last Updated: January 8, 2026 | 12:32 PM IST
Actress Nusrat Jahan has been in controversy - Photo Gallery
1/6

विवादों में रही एक्ट्रेस नुसरत जहां

बंगाली सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस नुसरत जहां प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा का विष्य रही है. एक्ट्रेस का नाम कई बार बड़े विवादों में आया हैं. नुसरत जहां अपनी शादी और अफेयर को लेकर भी कॉन्ट्रोवर्सी में रही. इसके अलावा एक्ट्रेस का नाम वित्तीय घोटाले में भी आया है.

Nusrat Jahan's name has surfaced in a financial scam. - Photo Gallery
2/6

वित्तीय घोटाले में आया नुसरत जहां का नाम

साल 2023 में नुसरत जहां पर सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर नामक एक रियल एस्टेट कंपनी के साथ फाइनेंशियल स्कैम करना का बड़ा आरोप लगा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके खिलाफ शिकायत दर्ज थी कि एक्ट्रेस ने फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी करी है. फ्लैट आवंटन घोटाला के इस मामले में ईडी ने नुसरत जहां से पूछताछ भी की थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को नकारा दिया था. एक्ट्रेस का कहा था कि उन्होंने 2017 में ही इस कंपनी से रिजाइन कर दिया था.

Nusrat Jahan's political statements spark controversy - Photo Gallery
3/6

नुसरत जहां के पॉलिटिकल बयान बने विवाद की वजह

एक्ट्रेस नुसरत जहां ने पॉलिटिक्स में भी अपना अच्छा नाम कमाया है. लेकिन वो अपने पॉलिटिकल बयानों की वजह से भी विवादों में रही हैं. TMC की सांसद नुसरत जहां ने पंचायत चुनाव के दौरान बयान दिया था कि जो भी यहां (बशीरहाट) आएगा, फिर वो चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, उसे बशीरहाट के लोग बांस के डंड़ें से मारेंगे.

Nusrat Jahan had called her marriage illegal - Photo Gallery
4/6

नुसरत जहां अपनी शादी को कहा था गैरकानूनी

नुसरत जहां अपनी शादी को लेकर भी खबरों में रही थीं. एक्ट्रेस ने साल 2019 में तुर्की में रहने वाले निखिल जैन के साथ शादी की थी. लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों ने दो साल बाद अलग होने का फैसला लिया था. निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत जहां ने अपनी शादी को गैरकानूनी बताया था और मीडिया में कहा था कि उन्होंने कभी भी अपनी शादी इंडिया में रजिस्टर ही नहीं कराई थी. उनकी शादी एक तरह का लिवइन रिलेशनशिप था.

Nusrat Jahan became a mother after her marriage broke - Photo Gallery
5/6

शादी टूटने के बाद मां बनी नुसरत जहां

अपने एक्स पति निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत जहां को लेकर खबरें आने लगी की एक्ट्रेस प्रेगनेंट है और एक्ट्रेस सिंगल मदर बनेगी. इसके बाद सोशल मीडिया पर निखिल जैन ने बताया कि वो नुसरत के बच्चे के पिता नहीं है. इस चौका देने वाले खुलासे के बाद एक्ट्रेस को इंटरनेट पर खूब तमाशा लगा. लेकिन फिर बाद में खबर आई की एक्ट्रेस यशदास गुप्ता के साथ रिश्ते में हैं और वो बच्चा भी यशदास गुप्ता का है.

Nusrat Jahan was in a relationship with the gang rape accused. - Photo Gallery
6/6

गैंग रेप के आरोपी संग था नुसरत जहां का रिलेशन

नुसरत जहां का नाम एक गैंग रेप के आरोपी के साथ भी जोड़ा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, नुसरत जहां के एक एक्स बॉयफ्रेंड का नाम कादर खान है, जिस पर गैंग रेप का गंभीर आरोप लगे थे. इस गैंग रेप केस के सामने आने से पहले नुसरत जहां कादर खान के साथ 4 साल से रिश्ते में थी.

Home > Scroll Gallery > गैंगरेप के आरोपी के साथ संबंध, वित्तीय घोटाले में आया नाम, शादी को कहा इलिगल… इन बड़े विवादों में फंसी मुस्लिम एक्ट्रेस नुसरत जहां

गैंगरेप के आरोपी के साथ संबंध, वित्तीय घोटाले में आया नाम, शादी को कहा इलिगल… इन बड़े विवादों में फंसी मुस्लिम एक्ट्रेस नुसरत जहां

Nusrat Jahan Birthday: बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां अपना 36वां जन्मदिन मना रही है. सभी परिवारवालें ओर दोस्त उन्हें भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और फिल्मों में अपनी अदाकारी को लेकर हमेशा खबरों में रही हैं, लेकिन उनका नाम कई बार विवादों में भी आया है, जिसकी वजह से उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर खूब तमाशा हुआ है. आइये जानते हैं यहां आज नुसरत जहां के आज 5 बड़े विवादों के बारे में.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2026-01-08 14:24:35

Nusrat Jahan 5 Big Controversies: बंगाली सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस नुसरत जहां अपना 36वां जन्मदिन मना रही है और इस खास मौके पर उनके परिवारवाले ओर दोस्त उन्हें भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. नुसरत जहां ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अलावा पॉलिटिक्स में भी अपना अच्छा नाम कमाया है. एक्ट्रेस जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबरों में रही हैं, उससे ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का विष्य रही है. गैंग रेप के आरोपी के साथ संबंध, वित्तीय घोटाले में नाम, शादी को इलिगल कहने से लेकर उनके नाम कई बार विवादों आया हैं. आइये जानते हैं यहां आज नुसरत जहां के आज 5 बड़े विवादों के बारे में

MORE NEWS