Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Nusrat Jahan: इन मर्दों संग रहा है नुसरत जहां का संबंध, एक ने तो किया था इतना बड़ा कांड ! ये जान हो जाएंगे हैरान

Nusrat Jahan: इन मर्दों संग रहा है नुसरत जहां का संबंध, एक ने तो किया था इतना बड़ा कांड ! ये जान हो जाएंगे हैरान

Nusrat Jahan Love Life: नुसरत जहां सिनेमाई दुनिया में उन कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। इसके बाद वो राजनीति में सक्रिय हुईं और ममता बनर्जी सरकार में सांसद बनीं। इसके अलावा अभिनेत्री अपनी लव लाइफ, शादी और रिश्तों को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। गैंगरेप के आरोपी के साथ भी उनकी डेटिंग की खबरे आईं थीं। आज 08 जनवरी को नुसरत जहां के जन्मदिन पर चलिए जानते हैं उनके रिलेशनशिप के बारे में…

Last Updated: January 8, 2026 | 12:33 PM IST
Nusrat Jahan - Photo Gallery
1/4

विक्टर घोष संग शादी!

अभिनेत्री नुसरत जहां साल 2019 में तब सुर्खियों में आ गईं, जब उनके बचपन के दोस्त विक्टर घोष से उनकी तलाक की बातें सोशल मीडिया पर छा गईं. कहा जा रहा था कि उन्होंने शादी की थी, फिर बाद में तलाक ले लिया. हालांकि आपको बताते चलें कि अभिनेत्री ने इस मामले को स्वीकार नहीं किया और इसका पूरी तरह से खंडन किया था.

Nusrat Jahan with Kadir Khan - Photo Gallery
2/4

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी संग रिश्ता!

साल 2012 में नुसरत जहां विवादों में घिर गई थीं. वजह ये थी कि उनका नाम कादिर खान से जुड़ा था, जो पार्क स्ट्रीट 2012 गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपियों में से एक था। कहा जाता है कि दोनों ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों कॉलेज में एक दोस्त के रूप में मिले थे. फिर धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. हालांकि, आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने इस मामले पर खुलकर बात नहीं की.

Nikhil Jain with Nusrat Jahan - Photo Gallery
3/4

निखिल जैन से शादी फिर ड्रामा

2019 में नुसरत जहां का प्रेम सफल हुआ और उन्होंने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी कर ली। इस समारोह में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल थे. बताया जाता है कि निखिल को एक मॉडल की जरूरत थी, उसी दौरान किसी ने उन्हें नुसरत जहां का नाम सुझाया. इसके बाद जब निखिल एक्ट्रेस से पहली बार मिले, तो वो प्रभावित हो गए और पहली नजर में ही उनसे प्यार कर बैठे. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया, फिर निखिल जैन ने अपने जन्मदिन पर नुसरत जहां को शादी के लिए प्रपोज किया और वो मान गई. शादी के डेढ़ साल बाद एक अजीब घटना घटी, जब दोनों के अलग होने की खबरें मीडिया में चलने लगी। इस पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय कानून के अनुसार उनकी शादी अमान्य हो गई, क्योंकि उन्होंने विदेश में शादी की थी. इसके बाद एक्ट्रेस विवादों में आ गई थीं.

Nusrat Jahan with Yash Dashgupta - Photo Gallery
4/4

यश दासगुप्ता

यश दासगुप्ता हिंदी और बंगाली सिनेमा में सक्रिय हैं. साल 2020 में दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया. नुसरत जहां ने 26 अगस्त 2021 को एक बेटे
को जन्म दिया और जन्म प्रमाण पत्र में पिता के रूप में यश का नाम दर्ज किया गया। हालांकि, दोनों की शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है.